Yes Bank के बिकने की खबर के साथ ही उसके शेयरों में जबरजस्त उछाल

Yes Bank Sale News In Hindi: यस बैंक को लेकर मंगलवार सुबह एक बड़ी खबर आई कि, यस बैंक बिकने वाला है। जापान की दिग्गज फ़ाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर की कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corporation) इसे आरबीआई की मंजूरी के बाद इसकी 51% हिस्सेदारी खरीद रही है। इस खबर के साथ ही शेयर बाजार में यस बैंक के शेयरों में जबरजस्त उछाल देखने को मिला।

क्या हुई है Yes Bank और SMBC में डील

रिपोर्ट्स के अनुसार आरबीआई की मंजूरी के बाद सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन (SMBC) के साथ डील लगभग 14 हजार करोड़ रुपये में हो सकती है। अगर ऐसा हो गया तो यह अब तक की सबसे बड़ी बैंकिंग डील होगी। SMBC यस बैंक में कम से कम 26% हिस्सेदारी खरीदे और शेयर स्वैप के जरिए मर्जर करे। या तो वह 26% हिस्सेदारी खरीदकर ओपन ऑफर लाएगा। अगर ऐसा होता है तो Yes Bank का कंट्रोल सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन को मिल सकता है।

Yes Bank में किसकी कितनी हिस्सेदारी

2020 में जब यस बैंक संकटों से गुजर रहा था। तब एसबीआई (SBI) समेत कई अन्य समूहों ने ही उसको बचाया था। जिसके बाद इन बैंकों की यस बैंक में हिस्सेदारी हो गई थी। Yes Bank का सबसे बड़ा शेयर धारक स्टेट ऑफ इंडिया ही है। जिसके पास करीब 24% प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा HDFC, AXIS, ICICI Bank, Kotak Mahindra और LIC की भी हिस्सेदारी है। जबकि Vervanta Holdings Ltd. की हिस्सेदारी करीब 9.2% और CA Basque Investment की करीब 6.84% की हिस्सेदारी है। जबकि बाकि छोटे रिटेलर इस बैंकिंग ग्रुप में हिस्सेदार हैं।

Yes Bank के सभी शेयरधारक हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार

जानकार बताते हैं आरबीआई ने यस बैंक और सुमितोमो के बैंक डील को मंजूरी दे दी है। उससे पहले एसबीआई(SBI) समेत सभी हिस्सेधारकों की मंजूरी ली गई है, अपने शेयर बेचने के शर्तों के बाद ही यह डील हो रही है। माना जा रहा शेयर दो राउंड्स में बेचे जाएंगे। हालांकि किसी भी पक्ष की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बहुत दिनों से चल रही है बात

जानकार बताते हैं Yes Bank में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कार्पोरेशन पिछले साल से ही एसबीआई और आरबीआई से बात कर रहा था। लेकिन आनरशिप और वोटिंग राइट्स को लेकर बात अटकी हुई थी। लेकिन अब जब 51% हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति बन गई है, तो अगर यह डील हो गई तो यस बैंक भारत का 6 वां सबसे प्राइवेट सेक्टर का बैंक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *