PM Narendra Modi Speech Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी 25 नवंबर से शुरू हो गया है. इस सत्र में तीन बड़े विधेयक पेश किए जाने हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र में एनडीए की बड़ी जीत के बाद इस सत्र में सरकार की स्थिति मजबूत होने की संभावना है. वहीं शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलने वाला है. इस बीच, सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद परिसर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की और संसद में हंगामा करने वालों पर कटाक्ष भी किया.
विपक्ष पर साधा निशाना:
बता दें, शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) शुरू होने से पहले पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि, ‘शीतकालीन सत्र और माहौल भी शीत रहेगा. यह 2024 का आखिरी कालखंड है, देश 2025 का भी जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने की तैयारी कर रहा है. संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है. सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे संविधान का 75वें वर्ष में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए बहुत उज्ज्वल अवसर है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से, अपने राजनीतिक लाभ के लिए, जनता द्वारा नकारे गए कुछ लोग मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से संसद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. संसद की गतिविधियों को रोकने से उनका अपना उद्देश्य पूरा नहीं होता, लेकिन उनकी ऐसी हरकतों को देखकर जनता उन्हें नकार देती है और जनता इन लोगों को 80-90 बार नकार चुकी है.
ये भी पढ़ें: https://shabdsanchi.com/mahayuti-legislative-party-meeting-will-be-held-tomorrow-cms-name-will-be-approved/
लोकतंत्र के सम्मान की चर्चा की:
लोकतंत्र के सम्मान पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘जनता हुड़दंगियों को सजा देती है और जनता उन्हें देख रही होती है. ऐसे लोग लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते. कुछ लोग न तो काम करते हैं और न ही दूसरों को काम करने देते हैं. विपक्ष को जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और विपक्ष को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया भारत की ओर उम्मीदों से देख रही है. मुझे उम्मीद है कि चर्चा से कुछ सार्थक परिणाम निकलेंगे.