Site icon SHABD SANCHI

Indoor-Outdoor Winter Care Tips in Hindi : सर्दियों में परिवार की सेहत कैसे रखें सुरक्षित ?

Woman wearing warm clothes illustrating winter health care and wellness tips

Indoor-Outdoor Winter Care Tips in Hindi : सर्दियों में परिवार की सेहत कैसे रखें सुरक्षित-ठंडी हवाओं के साथ सर्दियों का मौसम जहां सुकून और आराम लेकर आता है, वहीं यह सर्दी-जुकाम, खांसी, त्वचा की समस्याओं और कमजोर इम्यूनिटी का खतरा भी बढ़ा देता है। खासतौर पर बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इस मौसम में जल्दी प्रभावित होते हैं । ऐसे में ज़रूरी है कि हम घर के अंदर (Indoor) और घर के बाहर (Outdoor) दोनों जगहों पर सही दिनचर्या अपनाएं, ताकि पूरा परिवार सर्दियों में स्वस्थ और सुरक्षित रह सके। सर्दी के मौसम में पूरे परिवार को स्वस्थ रखने के लिए घर के अंदर और बाहर अपनाएं ये आसान लेकिन असरदार हेल्थ केयर टिप्स। जानें पौष्टिक आहार, हाइजीन, कपड़े और इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय।

घर के अंदर अपनाएं ये हेल्दी रूटीन-(Indoor Winter Care)

पौष्टिक और गर्म आहार लें-सर्दियों में शरीर को अधिक ऊर्जा की ज़रूरत होती है इसलिए गाजर, शकरकंद, पालक, मटर जैसी मौसमी सब्ज़ियां और फल जैसे आंवला, संतरा, अमरूद ,पपीता जैसे विटामिन-C युक्त फल जरूर सवाल करें साथ ही
सुबह की हलकी धूप में आधे से एक घंटे बैठें। इससे विटामिन-D की पूर्ति प्राकृतिक रूप से होगी – ये सभी चीज़ें इम्यूनिटी मजबूत बनाती हैं।

शरीर को हाइड्रेटेड रखें

ठंड में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर को पानी की ज़रूरत बनी रहती है इसलिए हर आधे से एक-गुनगुना पानी
हर्बल-टी,सूप और काढ़ा जैसी गर्म तासीर की चीजें कहते रहना चाहिए ताकि शरीर को अंदर से गर्माहट मिले और शरीर को नेचुरल तरीके से हाइड्रेटेड रखा जा सके।

त्वचा की देखभाल करें

ठंड में त्वचा रूखी हो जाती है अतः नहाने के बाद मस्टर्ड आयल यानी सरसों का तेल ,बॉडी लोशन व मॉइस्चराइजर लगाएं
हाथ,पैर और होंठों का खास ध्यान रखें।

घर को गर्म और हवादार रखें

इसके लिए दिन में घर के अंदर धूप आने दें और भरपूर धुप लें यह इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद होती है। रात में ठंडी हवा से बचाव करें इसके लिए रुम हीटर जलाकर रखें लेकिन देर तक बंद कमरों में भी रहने से बचें। जबकि परिवार में एकदम छोटे बच्चे व बुजुर्ग हों तो उन्हें जरूर टोटली सर्द हवाओ से बचा कर रखें।

पर्याप्त और गहरी नींद लें

अच्छी नींद रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। साफ-सफाई और हाइजीन बनाए रखें
नियमित हाथ धोना,घर की सफाई करना , इस्तेमाल की चीज़ों को साफ रखना चाहिए क्योंकि ये किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव में मदद करता है ।

घर के बाहर निकलते समय बरतें सावधानी (Outdoor Winter Care)

गर्म कपड़े पहनें- जैसे सर से पेअर तक ऊनी या फलालेन के टोपी, मफलर, दस्ताने और गर्म मोज़े और कई परतों में कपड़े (Layering) पहनें ताकि मौसम के अनुसार उतार-पहन सकें। इससे एकदम से सरे कपड़े उतरने पर ठण्ड लगाने का खतरा भी नहीं रहता।

हल्की शारीरिक गतिविधि करें

तेज़ ठण्ड में बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करने से भी बचना चाहिए। इन दिनों योग, वॉक या हल्की एक्सरसाइज करना सेहतमंद होता है ज़्यादा थकाने वाली गतिविधियों से बचें।

भीड़-भाड़ से बचें

सर्दी के मौसम में संक्रमण नहीं फैलता इस भ्रान्ति में न रहें इसलिए यफी सर्दी की वजह से किसी भी प्रकार का संक्रमण फैला हो तो भीड़ – भाड़ वाली जगह से दूर रहना चाहिए,खासकर अगर सर्दी-जुकाम के लक्षण हों तो दूरी बनाए रखें।

खांसते-छींकते समय हाइजीन का पालन करें

टिशू या कोहनी का इस्तेमाल करें
बाद में हाथ ज़रूर धोएं
ताकि संक्रमण न फैले।

निष्कर्ष (Conclusion)-सर्दियों में स्वस्थ रहना मुश्किल नहीं है, बस ज़रूरत है सही दिनचर्या और थोड़ी-सी सावधानी की। घर के अंदर पौष्टिक भोजन, हाइड्रेशन, नींद और साफ-सफाई पर ध्यान दें, वहीं बाहर निकलते समय गर्म कपड़े, हाइजीन और धूप का लाभ लें। इन आसान आदतों को अपनाकर आप न केवल खुद, बल्कि अपने पूरे परिवार को सर्दियों में सर्दी-जुकाम और मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रख सकते हैं। स्वस्थ परिवार ही खुशहाल जीवन की असली पूंजी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version