Winter Holiday 2024: ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली सर्दियों की छुट्टियां जनवरी के पहले सप्ताह यानी कि 1 तारीख से 15 जनवरी तक हो सकती हैं. हालांकि अभी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, और बिहार में छुट्टियों का ऐलान नहीं हुआ है. जबकि मध्यप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है.
Winter Break 2024: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर आगे बढ़ रहा है, वैसे ही ठंडी भी अपना भरपूर असर दिखा रही है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो चुका है. इसे ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है. हालांकि अभी भी कई राज्य ऐसे हैं जहां सर्दियों की छुट्टियों कि घोषणा नहीं हुई है. राजधानी दिल्ली में अभी तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान अभी नहीं (Winter Break in delhi) हुआ है. जबकि सर्दी का असर दिल्ली में दिखने लगा है. हालांकि दिल्ली में प्रदूषण के चलते प्राइमरी तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चल रहे हैं.
इसके अलावा दिल्ली से लगे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्राइमरी तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं पांचवीं कक्षा से ऊपर के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन इस बीच कुछ ऐसी भी राज्य हैं जहां सर्दी की वजह से स्कूलों में विंटर ब्रेक दे दिया गया है. आइए जानते हैं कि वे कौन से राज्य हैं.
पंजाब
पंजाब सरकार ने स्कूलों में विंटर ब्रेक की घोषणा कर दी है. पंजाब में 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 (Winter Break date in punjab) तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पंजाब के सभी स्कूल 1 जनवरी 2025 से फिर खुलेंगे।
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के स्कूलों में विंटर ब्रेक का ऐलान कर दिया गया है. राज्य में विंटर ब्रेक 31 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक (Winter Break date in madhyaprdesh) रहेगा। इसके बाद 6 जनवरी 2025 से स्कूल खुलेंगे।
जम्मू और कश्मीर
यदि जम्मू और कश्मीर के मौसम की बात की जाए तो इन दिनों यहां बर्फ की सफेद चादर ढकी हुई है. ऐसे में तेज ठंडी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जम्मू और कश्मीर में पांचवीं कक्षा तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 (Winter Break date in Jammu and Kashmir) तक बंद कर दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा 23 दिसंबर 2024 से लेकर 29 दिसंबर 2024 तक के लिए की गई है. यानी की राज्य में पांचवी कक्षा तक एक स्कूल 6 दिनों (Winter Break date in Chhattisgarh) तक बंद रहेंगे। इसके बाद 30 दिसंबर से स्कूल फिर से खुलेंगे।
इन राज्यों में नहीं हुई विंटर ब्रेक की घोषणा
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और बिहार में अभी तक छुट्टियों की घोषणा नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में सर्दियों की छुट्टियां जनवरी के पहले सप्ताह से 15 जनवरी तक हो सकती हैं.