Site icon SHABD SANCHI

Winter Body Care: सर्दियों में रूखे शरीर को कहिए अलविदा ड्राई स्किन का झंझट अब खत्म

Winter body care tips for dry skin and glowing skin during cold weather

Winter Body Care Tips | सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा

Winter Body Care: सर्दियों का मौसम जितना खूबसूरत होता है उतनी ही बड़ी चुनौती हमारे त्वचा को झेलनी पड़ती है। जी हां, एक तरफ ठंडी हवा के थपेड़े दूसरी तरफ हीटर और गर्म पानी का इस्तेमाल शरीर की स्किन को ड्राई कर देता है। इस मौसम में त्वचा की नमी खो जाती है, त्वचा रूखी खुरदरी और खुजली वाली हो जाती है। सिर्फ चेहरे की ही नहीं बल्कि पूरे शरीर की त्वचा सर्दियों में अतिरिक्त ध्यान की मांग करती है।

Winter Body Care

सर्दियों में चेहरे ही नही पूरे शरीर को चाहिए स्पेशल केयर

हालांकि बाजार में कई प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध है सेटाफिल से लेकर सेबामेड, परंतु यह काफी महंगे आते हैं। ऐसे में आज हम आपको इन्हीं महंगे उत्पादों का विकल्प बताने वाले हैं ताकि आप भी घर पर नेचुरल टिप्स अपनाकर सर्दियों में ड्राई स्किन की परेशानी से छुटकारा पा सके।

आईए जानते हैं सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए क्या इस्तेमाल किया जा सकता है

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version