Wine Party inside police station in Rewa: रीवा पुलिस आये दिन सुर्खियों में रहती है। इस बार थाने में शराबखोरी को लेकर चर्चा में है। दो प्रधान आरक्षकों का थाने में बैठकर शराब पीने का VIDEO सामने आया है। जिसके बाद एसपी ने दोनों प्रधान आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि शराब पार्टी का यह वीडिओ सप्ताहभर पहले का है, जो शुक्रवार रात से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: रीवा की महिला ने मंत्री के पूर्व ओएसडी को रेप में फंसाने की दी धमकी, 2 करोड़ रुपये की डिमांड, भोपाल से गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा और सुनील सिंह सेंगर ने रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाने के अंदर बैठकर शराब पार्टी की थी। इस दौरान शराब के नशे में दोनों ने खुद का वीडिओ बनाया था। जिसके बाद दोनों प्रधान आरक्षकों ने अपने परिचित पुलिसकर्मियों को यह वीडियो भेजा था। जो शुक्रवार को शहर में वायरल होने लगा। वीडियो सामने आने के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी विवेक सिंह ने प्रधान आरक्षक उमेश मिश्रा और सुनील सिंह सेंगर को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस ने वीडियो की जांच करवाई, जिसमें पाया गया कि शराब पीने के दौरान दोनों ही प्रधान आरक्षक वर्दी पहने हुए थे। जिसकी वजह से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में झूमते हुए दिख रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे से शराब पीने को बोल रहे है।
रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि वर्दी में इस प्रकार के कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। दोनों पर कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अमले को अनुशासन बहुत जरूरी है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi