क्या Virat Kohli बना पाएंगे शतकों की सेंचुरी? Tendulkar का रिकॉर्ड तोड़ने में 4 साल लगेंगे!

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar

Virat Kohli’s Century Of Centuries: जिस स्पीड से विराट कोहली शतक जड़ रहे हैं, उन्हें सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने में 4 साल का वक़्त लग जाएगा।

विराट कोहली का शतकों का शतक: Asia Cup 2023 में India Vs Pakistan के बीच हुए दूसरे मैच में Virat Kohli ने पाकिस्तानी बॉलर्स को मार-मार कर गेंद के धागे खोल डाले। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी करियर की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 94 गेंदों 122 रन ठोंक दिए इसी के साथ कोहली ने अपना ODI का 47वां शतक पूरा कर लिया।

सवाल ये है कि क्या विराट कोहली कभी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का शतकों का शतक (Century Of Centuries) वाला रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? क्योंकि कोहली, तेंदुलकर के रिकॉर्ड को छूने में ज्यादा दूर नहीं हैं. कोहली ODI, Test और T20 तीनो फॉर्मेट में अबतक 77 सेंचुरी मार चुके हैं और पिछले 12 महीनों में उन्होंने 7 शतक लगाए हैं. सचिन का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए कोहली को अभी 23 शतक और लगाने हैं.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर के 100 सेंचुरी वाले रिकॉर्ड का तो पता नहीं लेकिन लेकिन विराट कोहली चाहें तो तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड इसी साल ब्रेक किया जा सकता है. Sachin Tendulkar ने अपने क्रिकेट करियर में 49 सेंचुरी मारी हैं और कोहली की ODI सेंचुरी 47 हो गई हैं. विराट कोहली सिर्फ तीन शतक मारकर सचिन तेंदुलकर का ODI वाला रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

क्या शतकों का शतक लगा पाएंगे विराट कोहली

विराट कोहली की उम्र 34 साल हो गई है. 100 शतक बनाने के लिए सबसे ज़रूरी है उनका लगातार फॉर्म में बने रहना। वैसे विराट ने ना तो क्रिकेट से दूरी बनाने की कोई हिंट दी है और ना ही BCCI उन्हें टीम से हटाने की सोच रहा है. कोहली का YoYo स्कोर 17.2 है जो टीम के बाकी यंग प्लेयर्स से काफी ज्यादा है.

सचिन 40 साल तक क्रिकेट खेलते रहे

वैसे विराट कोहली का टीम में रहना और निकलना उनके ही हाथ में है. वो सिर्फ 34 साल के हैं और उनका अभी से रिटायरमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है. वैसे भी महेंद्र सिंह धोनी 38 साल की उम्र तक टीम में रहे, सचिन तेंदुलकर खुद 40 साल की उम्र तक खेले, राहुल द्रविड़ 39 की उम्र तक क्रिकेट खेलते रहे. ऐसे में विराट कोहली के पास खेलने के लिए 4-5 साल का समय है.

सवाल ये है कि अगर विराट अगले 4 साल तक खेलते रहे तो क्या वो भी शतकों का शतक जमा पाएंगे? उन्हें सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 24 सेंचुरी और मारनी होंगी।

Sachin Tendulkar Vs Virat Kohli

  • सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाए और 463 ODI में 49 सेंचुरी मारी हैं
  • विराट कोहली ने 111 टेस्ट मैच में 29, 278 ODI में 47 और 115 T20 में सिर्फ एक शतक जमाया है.

हो सकता था कि विराट वर्तमान में सचिन के रिकॉर्ड के बेहद करीब होते लेकिन दिसंबर 2019 से अगस्त 2022 तक कोहली अपनी सबसे खराब परफॉर्मेंस दे रहे थे. पिछले साल 8 सितंबर को ही Asia Cup 2023 में कोहली ने सेंचुरी जड़कर सूखा खत्म किया था. इसके बाद 11 सितंबर 2023 तक कोहली ने तीनों फॉर्मेट में टोटल 7 शतक मारे।

कोहली ने पिछले 12 महीनों में 40 इंटरनेशनल मैच खेलकर 7 शतक लगाए। जैसी कोहली की स्पीड है उस हिसाब से उन्हें 101 सेंचुरी मारने के लिए 137 मैच खेलकर 24 बार 100-100 रन मारने होंगे यानी हर साल औसतन 35 पारियां खेलना जारी रखेंगे तो अगले 4 साल में 100 शतक लगा देंगे। और अगर कोहली अपनी 2018 वाली फॉर्म में वापस आ गए तो ये रिकॉर्ड तोड़ने में उन्हें सिर्फ 3 साल का वक़्त लगेगा। विराट ने 2017-18 में 99 मैच खेलकर 22 शतक लगाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *