क्या बिग बॉस में नजर आएगी महाकुंभ से वायरल गर्ल मोनालिसा

मोनालिसा। महाकुंभ मेले में रातोंरात वायरल हुई मोनालिसा अब सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 19 में भी नजर आ सकती है। सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बिग बॉस 19 में जाने की बात कर रही हैं। मोनालिसा के शो में शामिल होने को लेकर हांलाकि कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस वायरल वीडियों के बाद मोनालिसा के फैंस उन्हें इस शो में देखने के लिए कमेंट्स कर रहे हैं।

हां, मैं जरूर जाऊंगी

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार ये शो पहले से ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि, इस बार शो का सीजन 3 महीने की जगह 5 महीने का होने वाला है। इसी बीच वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में मोनालिसा ने रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर कर दी है। दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको बिग बॉस में जाने का मौका मिले तो, क्या आप जाएंगी? इस सवाल के जवाब में मोनालिसा ने कहा- हां, मैं जरूर जाऊंगी।

एमपी की रहने वाली है मोनालिसा

महाकुंभ मेले में रातों रात वायरल हुई मोनालिसा मूलतः मध्यप्रदेश के खरगौन जिले की रहने वाली है। धार्मिक स्थलों पर माला बेचने वाली मोनालिसा आज लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। साधरण सी लड़की सोशल मीडिया और फिर बॉलीवुड तक अपनी सादगी भरी सुंदरता का जलवा बिखेरेंगी किसी ने सोचा ही नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *