Tata Harrier.ev: टाटा मोटर्स ने पुणे में अपनी अपकमिंग हैरियर ईवी के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसे इस साल जनवरी में इंडिया मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी को टेस्ट ट्रैक पर अलग-अलग तरीकों से चलाकर दिखाया, जो वाकई किसी रोमांच से कम नहीं था। टाटा की फुल साइज हैरियर कार बाजार में पहले ही हिट हो चुकी है और अब सभी को इसके लॉन्च का इंतजार है। आइए जानते हैं हैरियर ईवी की संभावित कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे में…
पावरफुल बैटरी और जबरदस्त रेंज | Tata Harrier EV Range
हैरियर ईवी में डुअल मोटर के साथ 75 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, ऑटो होल्ड, ESC, 360 डिग्री कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिल सकते हैं।
बढ़िया इंटीरियर और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। Tata Harrier EV Features
नई हैरियर ईवी कंपनी के D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस एसयूवी में 19 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें ड्राइवर साइड पर वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और मेमोरी फंक्शन और पैसेंजर साइड पर 4-वे पावर एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं नई Harrier.ev ADAS से भी लैस होगी। इस गाड़ी में 10 स्पीकर के साथ JBL साउंड सिस्टम मिलेगा।
क्या होगी इस शानदार कार की कीमत? Tata Harrier EV Price
कीमत की बात करें तो नई Harrier.ev की एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। हालांकि इस संबंध में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। डिजाइन के मामले में इस ईवी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा। क्रेटा ईवी की कीमत 18 लाख रुपये से शुरू होती है। देखना होगा कि नई हैरियर इलेक्ट्रिक भारत में कितनी सफल होती है।