Site icon SHABD SANCHI

Exit Polls Delhi Election 2025 : क्या दिल्ली में होगा तख्तापलट? या फिर आप का लहराएगा परचम? जाने क्या कहता है एग्जिट पोल?

Exit Polls Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में क्या आम आदमी पार्टी वोटों के मामले में पिछला रिकॉर्ड दोहरा पाएगी या फिर बीजेपी या कांग्रेस में से कोई उससे आगे निकल जाएगा? यह विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजों से साफ हो गया है। जेवीसी, मैट्रिक्स और पोल डायरी के सर्वे बताते हैं कि दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर 2020 के मुकाबले और बढ़ेगा, जबकि आप के वोट शेयर में 10 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी को दिल्ली के 45.6 फीसदी वोटरों का समर्थन मिल सकता है, जबकि आप का वोट शेयर 2020 के मुकाबले गिरकर 45.2 फीसदी रह सकता है। कांग्रेस को 6.95 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है। 2.3 फीसदी वोट शेयर अन्य पार्टियों के खाते में जाएगा।

वोट शेयर के मामले में बीजेपी आगे नजर आ रही है।

सर्वे एजेंसी मैट्रिक्स के मुताबिक, बीजेपी को 46 फीसदी, आप को 44 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं, पोल डायरी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिलेगा। उसे 45 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। जबकि आप 42 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। कांग्रेस को 9 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है जबकि 4 फीसदी वोट अन्य के खाते में भी जाते दिख रहे हैं।

वर्ष 2020 में किस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले?

वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में आप को 53.57 फीसदी वोट मिले थे। उसके वोट में 0.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। बीजेपी के वोट शेयर में उछाल देखने को मिला था। उसे 38.51 फीसदी वोट मिले थे। बीजेपी को 2015 के मुकाबले 6.21 फीसदी ज्यादा वोट मिले थे। कांग्रेस को 5.44 फीसदी वोट का नुकसान हुआ और उसे सिर्फ 4.26 फीसदी वोट ही मिल पाए। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आज चुनाव संपन्न हो गए। यहां किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है. कौन सी पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी यह 8 फरवरी को मतगणना के नतीजे आने पर साफ हो जाएगा।

दिल्ली की किन सीटों पर सबकी नजर? Exit Polls Delhi Election 2025

दिल्ली चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजों पर सबकी नजर है। अरविंद केजरीवाल, आतिशी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत जैसे प्रमुख नेता मैदान में हैं। नई दिल्ली सीट सबसे हाई प्रोफाइल है। यहां आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला है। पटपड़गंज सीट पर आप के अवध ओझा, भाजपा के रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल चौधरी के बीच मुकाबला है।

कालकाजी सीट पर सबकी नजर है। Exit Polls Delhi Election 2025

उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की रोहिणी सीट पर आप के प्रदीप और भाजपा के विजेंद्र गुप्ता के बीच मुकाबला है। कालकाजी सीट पर दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी, भाजपा से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अलका लांबा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जंगपुरा सीट से आप से मनीष सिसोदिया, भाजपा से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस से फरहाद सूरी मैदान में हैं।

क्या होते हैं एग्जिट पोल? Exit Polls Delhi Election 2025

एग्जिट पोल चुनाव नतीजों की तस्वीर पेश करते हैं। दरअसल एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। यह सर्वे वोटिंग वाले दिन किया जाता है। सर्वे एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका विश्लेषण किया जाता है और इसके आधार पर चुनाव नतीजों का अनुमान लगाया जाता है। भारत में कई एजेंसियां एग्जिट पोल करती हैं।

Read Also : Delhi Election Exit Poll 2025 : दिल्लीवालों ने नहीं किया केजरीवाल को माफ, 10 आंकड़ों में BJP की जीत 

Exit mobile version