Gold Price: 55 नहीं 95 हजार जायेगा सोने का भाव? Experts ने बताई ठोस वजह

American President Donald Trump के Tariff से जहाँ एक ओर बाजारों की हालात सुस्त है तो दूसरी ओर कई तरह की खबरें भी Viral हो रही हैं जी हां आज Experts की उन Viral News पर क्या राय है वह भी बतायेंगे और साथ ही सोने को लेकर जो आपके अंदर बात चल रही है उसे भी साफ करेंगे…..

कौन सी खबर हुई Viral

गौरतलब है कि, Media में इस समय कई दिनों से एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि सोने का भाव गिरकर 55000 तक आ सकता है. और इसकी वजह american financial firm Morning star के एक Researcher की बात को Qoute किया जा रहा है. जी हाँ जिसमें Firm के अनुसार भारत में Gold Price 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, जॉन मिल्स ने Global Gold Price में तेज गिरावट की भविष्यवाणी की है, जो कि अभी 3,080 Dollar प्रति औंस से घटकर 1,820 dollar प्रति औंस तक आ सकती है.

Jon Mills के दावों की सच्चाई और क्या है इतिहास

वित्तीय जानकारों और विश्लेषकों का मानना है की जब भी Slowdown, Tariff War और Market crash जैसी स्थिति बनती है तब सिर्फ सोना ही ऐसा है जो मजबूत रिटर्न देता है. kedia commodities के President सोने के भाव को लेकर की गई भविष्यवाणी (55000 रुपये तक गिरने) को सिरे से नकारते हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े

आपको 2008 वाला वित्तीय संकट जरूर याद होगा जी हां जब PM Manmohan Singh थे और उनकी सूझ बूझ से भारत आगे बढ़ा था. उसी दौर की बात करें तो 2008 के मंदी में S&P500 में 57.69 फीसदी की गिरावट हुई थी और सोना 39.56 फीसदी चढ़ा था.

Dot-Com bubble crash के दौरान S&P500 49.2 फीसदी लुढ़का था और सोने ने 2 साल में 21.65 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दिया था.

Covid Crash में Share market में तकरीबन 36 फीसदी की गिरावट हुई लेकिन सोना लगभग 33 प्रतिशत तक ऊपर गया.

Tariff War के दौरान S&P500 में लगभग 22 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली लेकिन सोना पहले से ही 21.15 फीसदी तक ऊपर चल रहा है और अभी और बढ़ने की संभावना भी नज़र आती है.

95 हजार प्रति 10 ग्राम तक जायेगा Gold Price

भारत के अर्थशास्त्रियों की मानें तो सोना 55 नहीं बल्कि 95 हजार तक पहुँच जायेगा. इतिहास भी इस बात का गवाही है कि जब भी Share Market Quarter में 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरता है, तो सोना की चमक तेज हो जाती है. केडिया के मुताबिक अगले 3 से 6 महीने में सोना Global market में 3200 Dollar और India में 94,000–95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच जायेगा.

Gold Price history

सोने का इतिहास अगर देखा जाए तो पिछले 25 वर्षों में जब भी Share Market में भारी गिरावट आई, तब सोने के Investors ने तगड़ा मुनाफा कमाया है.

सोने की मजबूती की वजहें

इस समय वैश्विक चिंता (जियोपॉलिटिकल टेंशन) Tariff war चल रहा है, Investment का साधन सोने को बनाया जा रहा है जो कहीं ना कहीं सोने के बढ़ने की महत्वपूर्ण वजह है. ETF की खरीदारी और Stock market में गिरावट के कारण भी सोने में तेजी देखने को मिली है. महंगाई और मंदी का डर भी सता रहा है जो की एक वजह है सोने की मजबूती की.

क्या है भविष्य का पूर्वानुमान

Experts की राय के मुताबिक Short Term ( आंशिक समय) में सोना स्थिर रह सकता है, लेकिन अगले 3-6 महीने में सोने की कीमतों में तेजी आएगी. International Market में सोना 3340 Dollar तक जा सकता है. और भारत की बात करें तो इसका भाव 94,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं हैं तो सोने में धीरे-धीरे पैसा लगाने का सही समय है. जब-जब बाजार डरा है, सोना चमका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *