भारतीय मूल का होगा अगला अमेरिकी राष्ट्रपति? US President बनने की रेस में तीन इंडियन कैंडिडेट्स!

US PRESIDENT ELECTION 2024

United States Presidential Election 2024 में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए भारतीय मूल के तीन उम्मीदवार एक ही पार्टी से खड़े हुए हैं.

US Presidential Election Indian Origin Candidates: बड़ी-बड़ी अमेरिकन कंपनियां अपने कारोबार की जिम्मेदारी इंडियन CEO’s के हवाले कर रही हैं. अमेरिकी सरकार भी भारतीयों पर भरोसा जता रही हैं. यहां तक कि अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस (Kamala Harris) भी भारतीय मूल की हैं. ऐसे में इन संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगले साल अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव (United States Presidential Election 2024) कोई भारतीय मूल का नेता जीत जाए और इंडियन ओरिजिन लीडर अमेरिका का राष्ट्रपति बन जाए. 

दरअसल यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन 2024 को लेकर भारतीय मूल के तीन अमेरिकन नागरिकों ने खुद को राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में पेश किया है. ये इंडियन ओरिजिन यूएस सिटीजन वहां बहुत लोकप्रिय भी हैं. इनमे से एक की तारीफ तो खुद दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी Elon Musk ने भी की है. हैरान करने वाली बात ये है कि तीनों इंडियन ओरिजिन कैंडिडेट्स एक ही पार्टी से नाता रखते हैं. 

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस में तीन भारतीय मूल के नेता 

विवेक रामास्वामी

 

भारतीय मूल के यूएस सिटीजन Vivek Ramaswami ने USA की प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए अपनी दावेदारी ठोंकी है. इसी साल 21 फरवरी को Fox News को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने खुद को US President Candidate घोषित किया था. 

Vivek Ramaswami का मानना है कि चीन अमेरिका का दुश्मन है और चीन पर किसी तरह की आर्थिक निर्भरता नहीं होनी चाहिए. विवेक रामास्वामी ये भी मानते हैं कि 9/11 हमले में सऊदी अरब सरकार की भी भूमिका थी. 

कौन कौन विवेक रामास्वामी 

Who Is Vivek Ramaswami: विवेक रामास्वामी भारतीय मूल के अमेरिकन नागरिक हैं. 38 साल के विवेक रामास्वामी करोड़पति बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन हैं. वे रिपब्लिकन पार्टी के सबसे कम उम्र के दावेदार हैं और Republican Party की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की लिस्ट में तीसरे स्थान में आते हैं. 

कुछ दिन पहले Elon Musk ने भी Vivek Ramaswami का इंटरव्यू ‘X’ में शेयर करते हुए कहा था कि- विवेक रामास्वामी एक होनहार उम्मीदवार हैं. जिसके बाद उनकी पॉपुलरिटी और बढ़ गई. 

विवेक रामास्वामी के माता-पिता मूल रूप से केरल से ताल्लुख रखते हैं. जो विवेक के पैदा होने से पहले ही अमेरिका में सेटल हो गए थे. Vivek Ramaswami का जन्म ओहायो में हुआ था. विवेक ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी की डिग्री लेने के बाद Roivant Sciences नाम से बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी शुरू की थी. जिसके बाद वो करोड़पति बिजनेसमैन बन गए. उन्हें आर्थिक मामलों की अच्छी समझ है. 

निकी हेली 

भारतीय मूल की Nikki Haley भी US Presidential Election में खुद को राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में पेश कर चुकी हैं. जब Donald Trump अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे तब Nikki Haley को UN में अमेरिकी राजदूत बनाया गया था. Nikki Haley ऐसी अमेरिकन लीडर हैं जिनकी तारीफ विपक्षी पार्टी भी करती है. 

कौन कौन निकी हेली 

Who Is Nikki Haley: निकी हैली इंडियन ओरिजिन यूएस सिटीजन हैं. उनके माता-पिता भारत से नाता रखते हैं. निकी हेली का पूरा नाम निम्रता निकी रंधावा हेली है. वे साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं. निकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अच्छे रिश्ते हैं क्योंकी दोनों एक ही पार्टी के नेता हैं. मगर इस साल निकी हेली ने फरवरी में अपनी पार्टी Republican से अपील की थी कि अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के स्थान में उन्हें चुना जाए. 

बता दें कि अमेरिका के इतिहास में आज तक कोई इंडियन ओरिजिन राष्ट्रपति नहीं बना है और ना ही कोई महिला यहां की प्रेसिडेंट बन पाई है. अगर निकी हेली चुनाव जीतती हैं तो उनकी जीत अमेरिका के इतिहास में दर्ज हो जाएगी. लेकिन चुनाव लड़ने से पहले उन्हें अपनी पार्टी के ही उम्मीदवारों को पछाड़ना पड़ेगा, उन्हें Vivek Ramaswami, Donald Trump जैसे 6 कैंडिडेट्स को प्राइमरी इलेक्शन में हराना होगा

हर्षवर्धन सिंह 

अमेरिका में रहने वाले Harshvardhan Singh भी इंडियन ओरिजिन हैं और यूएस प्रेसिडेंट बनने के उम्मीदवार हैं. 22 जुलाई को उन्होंने अपनी पार्टी Republican में दावेदारी ठोंकी थी. हर्षवर्धन सिंह की नसों में राजनीति दौड़ती है, क्योंकी उनके दादा और नाना दोनों ही भारत के कद्दावर नेता माने जाते थे. 

कौन हैं हर्षवर्धन सिंह 

Who Is Harshvardhan Singh: इंडियन ओरिजिन यूएस सिटीजन हर्षवर्धन सिंह के माता-पिता भारत से ताल्लुख रखते हैं. वे शामली के रहने वाले पूर्व सांसद स्व बाबू हुकुम सिंह के नाती हैं और बीजेपी सांसद रहे डॉ नैनिहाल सिंह के पोते हैं. नैनिहाल सिंह का 2009 में 86 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया था. हर्षवर्धन सिंह मूल रूप से बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव सौंजना के निवासी हैं. 

हर्षवर्धन सिंह के पिता त्रिभुवन सिंह और माता मृगांका सिंह न्यू जर्सी में रहकर कारोबार करते हैं. 38 वर्षीय हर्षवर्धन भी बिजनेसमैन हैं. हर्षवर्धन सिंह ने 2017 में न्यू जर्सी का गवर्नर बनने के लिए चुनाव लड़ा था, इसके बाद 2018 में प्रतिनिधि सभा की सीट के लिए चुनाव लड़ा और 2020 में सीनेट के लिए रिपब्लिकन पार्टी के मुकाबले में शामिल हुए मगर नॉमिनेट नहीं किए गए. 2021 में उन्होंने फिर से गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए. फिर भी हर्षवर्धन खुद को Republic पार्टी से अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में देखते हैं. 

अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव बहुत दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ Joe Biden ही Democratic की तरफ से उम्मीदवार होंगे और दूसरी तरफ Republic की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप के अलावा तीन भारतीय मूल सहित 6 उम्मीदवार होंगे जिनमे से एक नाम फाइनल होगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *