Site icon SHABD SANCHI

T20 क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव होंगे भारत के अगले कप्तान?

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान बन सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का नाम आगे कर सकता है। रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद होली का नाम भी अगले कप्तान के तौर पर सामने आ रहा था। लेकिन लगता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच पद को बदल दिया गया है। होली के मौके पर मीडिया के दोस्तों ने सूर्यकुमार यादव को इस रेस में पीछे कर दिया है।

Jitan Sahni Murder : बिहार में ‘राष्ट्रपति शाशन’ की मांग, ‘नीतीश के इस्तीफे’ पर अटकी बात

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) (Surya Kumar Yadav) नए कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन चोट की समस्या के चलते सूर्यकुमार यादव को साइंटिस्ट की जिम्मेदारी दी जा रही है। सूर्यकुमार यादव इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं।

हार्दिक की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही वह लगातार टीम इंडिया की टी20 टीम की अगुआई कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 16 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जबकि उन्होंने तीन वनडे मैचों में भी कप्तानी की है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की थी। वर्ल्ड कप के दौरान रोहित ने टीम इंडिया की कप्तानी कर आईसीसी ट्रॉफी के लंबे इंतजार को खत्म किया था। हालांकि टूर्नामेंट खत्म होते ही रोहित ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि हार्दिक इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के अगले कप्तान होंगे। हालांकि चोटों को लेकर हार्दिक का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गेंदबाजी करते हुए हार्दिक के टखने में चोट लग गई थी। इस दौरान हार्दिक को लिगामेंट में चोट लग गई थी और वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। जबकि इससे पहले भी वह कई मौकों पर चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं।

Skin Care glowing tips : दालचीनी से बढ़ाएं चेहरे का निखार, महंगी क्रीम भी फेल 

सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) के लिए ‘पॉजिटिव’ फीडबैक

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की बात करें तो वे इस फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। सूर्य इस फॉर्मेट में काफी कंसिस्टेंट रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि सूर्यकुमार की कप्तानी को लेकर टीम से अच्छा फीडबैक मिला है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने इस साल की शुरुआत में हर्निया की सर्जरी भी करवाई थी। हालांकि, उन्होंने आईपीएल के दौरान वापसी की और तब से वे लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं। टीम इंडिया अब श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। जहां वे तीन वनडे और तीन टी20 मैचों में हिस्सा लेंगे। यह सीरीज गौतम गंभीर की भी बतौर हेड कोच पहली सीरीज होगी। इस सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

Exit mobile version