क्या CHAMPIONS TROPHY के बाद ROHIT SHARMA लेंगे सन्यास, गिल ने किया खुलासा!

SHUBHMAN GILL ने कहा- ‘टीम में अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। मुझे लगता है कि रोहित (ROHIT SHARMA) भाई अभी इस बारे में नहीं सोच रहे होंगे

DUBAI: टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के संन्यास की चर्चाओं को खारिज कर दिया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- WPL 2025: UP WARRIORZ से हारकर ROYAL CHALLENGERS BANGALORE का सफर हुआ खत्म!

दुबई में होगा लीग का फाइनल मैच

रविवार 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल से पहले गिल (SHUBHMAN GILL) ने कहा- ‘टीम में अभी तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। मुझे लगता है कि रोहित (ROHIT SHARMA) भाई अभी इस बारे में नहीं सोच रहे होंगे। अभी उनका ध्यान कल के मैच पर है। मैच के बाद वह कोई फैसला लेंगे।’ गिल से पूछा गया कि क्या रोहित ने अपने साथी खिलाड़ियों से संन्यास के बारे में बात की है।

मैच के बाद ROHIT SHARMA ले सकते हैं फैसला

मैंने अभी तक टीम में किसी से यह बात नहीं सुनी है। हो सकता है कि रोहित मैच के बाद कोई फैसला लें। लेकिन अभी सबका ध्यान सिर्फ फाइनल पर है। मैं पहले से कुछ नहीं सोचता। मैं उसी समय गेंद पर रिएक्ट करता हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। यह मेरा दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल है। मैं पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करूंगा। और मैं जीतना चाहूंगा। मैं दबाव से निपटना सीख रहा हूं। मेरा काम दबाव के दौरान खिलाड़ियों को शांत करना है। मैं धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख रहा हूं।

प्रदर्शन को बेहतर बनाने के बारे में सोंच रहे

हम वह मैच ऐसी ही पिच पर हार गए थे। लेकिन हम अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं। यह टीम वर्क है। कभी किसी की गलती नहीं होती। विकेट बहुत धीमा है। इस सीजन में किसी भी मैच में 300 का स्कोर नहीं देखा गया है। मुझे लगता है कि यह ऐसे ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *