रणबीर कपूर की Animal की इन दिनों खूब चर्चा है. कहा जा रहा है कि Animal 3 घंटे से ऊपर की फिल्म है. रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे डार्क फिल्म मानी जा रही है.
Ranbir Kapoor Animal film news: Ranbir Kapoor और Bobby Doel की धमाकेदार फिल्म Animal, 1 दिसंबर को रिलीज होनी है. ये रणबीर के कैरियर की अब तक की सबसे मारकाट वाली फिल्म मानी जा रही है. जिसका अंदाजा थोड़े दिन पहले आये टीजर से लगाया जा सकता है. फिल्म का गाना भी आ चूका है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर भी दिवाली के बाद आ जायेगा। जिसकी तारीख 18 नवंबर को बताई जा रही है. फिल्म को लेकर एक और खबर सोशल मिडिया में खूब उठ रही है कि फिल्म तीन घंटे से ज्यादा की होगी। अब क्या कैसा है? इस पर विस्तार से बात करते हैं.
Ranbir Kapoor Animal film update: सोशल मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि Animal का ट्रेलर 10 से 12 नवंबर को रीलीज किया जाना था. कुछ जगहों पर ये तारीख 23 नवंबर को बताई जा रही थी. लेकिन फेस्टिवल सीजन के चलते इसकी डेट को खिसका दिया गया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अब ट्रेलर 18 नवंबर को रीलिज किया जायेगा।
सोशल मीडिया में शोर मचा हुआ है कि ‘Animal’ 3 घंटे से ज्यादा की फिल्म होगी। कई जगहों में यह टाइम 3 घंटे 18 मिनट का बताया जा रहा है. कहीं-कहीं तो ये ड्यूरेशन 3 घंटे 10 मिनट का बताई जा रही है. लेकिन कोइमोइ की एक रिपोर्ट में इस बात का खंडन किया गया है. ढाई घंटे से ऊपर की फिल्म रिलीज करना थोड़ा रिस्की है. इतनी देर तक लोगों को थिएटर में बैठा कर रखना थोड़ा मुश्किल है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म अगर 3 घंटे से ऊपर की होगी तो दो इंटरवल भी रखे जाएंगे। लेकिन अभी तक इसका कोई ऑफिसियल कन्फ़र्मेशन नहीं आई है, और हां अभी तक इस बात का फ्लिम मेकर्स द्वारा खंडन भी नहीं किया गया है. लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार यह तीन घंटे वाली बात तो अफवाह लगती है न गुरु।
रणबीर ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था की Animal मेरे कैरियर की सबसे dark film है. Ranbir ने ये कहा था..
”ये मेरे करियर की अब तक की सबसे डार्क फिल्म है. मैं इसमें किसी साइको किलर की भूमिका में भी नहीं हूं. इसे डार्क बनाता है इसका किरदार, उस किरदार का दिमाग और वो जैसे ऑपरेट करता है. उसकी साइकी बहुत डार्क है. ये वैसा किरदार नहीं है, जिससे मैं रिलेट कर सकूं. मुझे ये किरदार निभाने में मज़ा आया क्योंकि ये बहुत नया और ओरिजनल था.”