Site icon SHABD SANCHI

क्‍या SC/ST एक्‍ट में फंसेंगे Rahul Gandhi? जानिए क्या है पूरा मामला?

Rahul Gandhi News : बाबा साहेब अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद में छिड़ी जंग अब थाने तक पहुंच गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने एक-दूसरे के नेताओं पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है। यहां तक कि पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। लेकिन, इस विवाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं। कई बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ नई दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, बीजेपी की नागालैंड सांसद ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सांसद फैनोंग कोन्याक ने यह कहकर हलचल मचा दी है कि राहुल गांधी ने उनके साथ बदसलूकी की है। कोन्याक एसटी समुदाय से आती हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या राहुल के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सकता है?

महिला सांसद ने Rahul Gandhi पर लगाए आरोप

आपको बता दें कि BJP की महिला सांसद Phangnon Konyak ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि , ‘जब मैं अंबेडकर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही थी, तो विपक्षी नेता Rahul Gandhi मेरे बहुत करीब आ गए। उन्होंने मुझ पर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। मुझे यह अच्छा नहीं लगा।’ हालांकि, राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें संसद भवन में घुसने से रोका गया। दूसरी ओर, भाजपा आरोप लगा रही है कि राहुल गांधी ने कई सांसदों के साथ मारपीट की है। ऐसे में राहुल गांधी हर तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं।

क्या Rahul Gandhi के खिलाफ एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज होगा?

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी पहले ही राहुल गांधी का नाम लेकर उन पर मारपीट का आरोप लगा चुके हैं। इस बीच, एससी-एसटी वर्ग से आने वाली नागालैंड की एक महिला सांसद ने भी राहुल गांधी पर बदसलूकी का आरोप लगाकर बवाल मचा दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज होगा? क्या पुलिस एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज करने के बाद राहुल गांधी को गिरफ्तार भी कर सकती है?

क्या बोले सुप्रीम कोर्ट के वकील रविशंकर?

सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील रविशंकर कुमार ने कहा कि यह मामला अभी पूर्ण रूप से सिद्ध नहीं हुआ है। यह भी पता नहीं है कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं? चूंकि मामला संसद परिसर के अंदर का है, इसलिए पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज हासिल करेगी। अगर सीसीटीवी फुटेज में राहुल गांधी की गतिविधि दिखती है, तो लोकसभा अध्यक्ष की सहमति के बाद दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है। जहां तक एसटी महिला सांसद का सवाल है, अगर वह शिकायत करती हैं तो पुलिस निश्चित तौर पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर सकती है।’

Rahul Gandhi के पास क्या हैं विकल्प?

गुरुवार सुबह राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर संसद के प्रवेश द्वार पर भाजपा महिला सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सभापति ने पूरे दिन के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। भाजपा के जवाब में कांग्रेस सांसदों ने भी आरोप लगाया है कि भाजपा सांसदों ने धक्का-मुक्की की है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्का-मुक्की के कारण कई सांसद घायल हुए हैं, जबकि कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सांसद उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोक रहे थे।

Read Also : http://Pratap Sarangi Blame Rahul Gandhi: संसद में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी को बताया जिम्मेदार, आईसीयू में भर्ती

Exit mobile version