Site icon SHABD SANCHI

क्या Mahua Moitra नही रहेंगी संसद की सदस्य? एथिक्स कमिटी क्यों है एक्शन के मूड में?

Mahua Moitra Case

Mahua Moitra Case

Cash For Query मामले में यानी पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में अब TMC सांसद Mahua Moitra की सदस्यता खतरे में आ चूकि है. खबर आ रही है कि लोक सभा की अचार समिति Mahua Moitra के खिलाफ जाँच की मसौदा रिपोर्ट को तैयार करने और उसे स्वीकार करने के लिए 7 नवंबर को बैठक करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इससे मोइत्रा की संसद की सदस्यता पर भी भारी प्रभाव पड़ेगा. आपको बता दें कि यह मामला सबसे पहले तब सामने आया जब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया गया.

लोक सभा किया जायेगा अयोग्य घोषित

एथिक्स कमिटी पैनल के कुछ अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि पैनल 7 नवंबर को होने वाले बैठक में मोइत्रा के खिलाफ कुछ कडे कदम उठा सकती है. जिसमे लोकसभा से अयोग्य घोषित होना भी संभवतः शामिल है.अधिकारियों का कहना है कि पैनल 2005 के एक मामले से मदद ले सकता है. जहां पैसे लेकर सवाल पूछे जाने पर 11 सदस्यों की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. जिसे 2007 में SC द्वारा भी जारी रखने का आदेश मिला था.

Also read:“कांग्रेस में अब होगी असली सिर फुटव्वल” रतलाम में जम कर बरसे PM Modi

महुआ मोइत्रा ने लोक सभा अचार समिति पर साधा निशाना

लोकसभा आचार समिति के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर पर निशाना साधते हुए महुआ Mahua Moitra ने कहा कि जब वह 2 नवंबर को समिति के सामने पेस हुईं तो भाजपा सांसद ने उनसे अनैतिक, अप्रासंगिक और बेहूदे सवाल पूछें. जिसका इस मामले से कोई औचित्य नही बनता है.

“भाजपा द्वारा मेरे खिलाफ योजना बनाई जा रही है”

महुआ मोइत्रा ने X के माध्यम से भाजपा सांसद को चेताते हुए कहा कि अचार समिति के रिकॉर्ड तथ्यों की हूबहू प्रतियां उनके पास मौजूद है. उन्होंने आगे बताया कि यह जान कर मैं काँप रही हूँ कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामलो की रिपोर्ट बना रही है. अपने बात को जारी रखते हुए मोइत्रा ने यह भी कहा कि मेरे जूतों की गिनती याद रखने से पहले भाजपा को 1 लाख 30 हज़ार करोड़ के कोयला घोटला में अडानी के पीछे ED और CBI को लगाना चाहिए.

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version