क्या कमलनाथ छिंदवाड़ा से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2024?

Lok Sabha Elections 2024 Chhindwara MP Candidate Nakulnath News:

Lok Sabha Elections 2024 Chhindwara MP Candidate Nakulnath News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ खुद को इस बार भी लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उन्होंने सोमवार (5 जनवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के परसिया में आभार सभा को सम्बोधित कर रहे थे. तब उन्होंने कहा इस बार भी लोकसभा चुनाव में मैं ही लडूंगा। कमलनाथ नहीं लड़ेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) भी मंच पर ही मौजूद रहे. इससे पहले भी नकुलनाथ विधानसभा चुनाव के समय मंच से ही प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके है.

क्या बोले सांसद नकुलनाथ?

Congress Sansad Nakul Nath: नकुलनाथ ने कहा, इस बार भी लोकसभा का चुनाव मैं ही लडूंगा। कई दिनों से सोशल मीडिया पर यही अफवाहें चल रही है कि इस बार लोकसभा प्रत्याशी Kamal Nath होंगे तो मैं आप लोगों से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस बार भी कमलनाथ जी चुनाव नहीं लड़ेंगे मैं चुनाव लडूंगा। कमलनाथ का पूरा आशीर्वाद और मार्गदर्शन होगा। नकुलनाथ ने कहा- आप लोगों से एक वचन चाहता हूं की जीस तरह से आप 42 सालों कमलनाथ परिवार का साथ दिया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आप वही प्यार, वही विश्वास और वही आशीर्वाद नाथ परिवार को देंगे।

4 करोड़ करोड़ राम नाम पत्रक अयोध्या भेजे

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ चार दिन के छिंदवाड़ा दौरे में है. सोमवार सुबह दोनों नेताओं ने राम नाम पत्रकों की पूजा अर्चना कर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया। अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कांग्रेस और मारुती नंदन सेवा समिति ने राम नाम पत्रक लेखन शुरू किया था. इसमें चार करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रक भरे गए थे. इन्हे भगवान राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा। जिसके बाद सरयू नदी में विसर्जित किया जाएगा।

नकुलनाथ बोले सभी अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन करें

सांसद नकुलनाथ ने लोगों से अयोध्या जाकर राम लाला के दर्शन करने की अपील की है. रविवार को चौरई के सिरेगांव में आयोजित रामचरित मानस सम्मेलन में उन्होंने कहा, मैं आप सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह करता हूँ कि आप जल्द से जल्द अयोध्या जाएं और प्रभु श्री राम के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि हम पर हमेशा विपक्षी पार्टी धार्मिक नहीं होने का आरोप लगाती हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि 12 साल पहले हमने सिमरिया में सबसे बड़ा विशाल हनुमान मंदिर बनाया हैं.

कांग्रेस के एकमात्र सांसद हैं नकुलनाथ

प्रदेश कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ अपने राजनितिक जीवन की शुरुआत 2019 लोकसभा चुनाव से की थी. नकुलनाथ 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह को 37500 मतों से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *