देश लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है. भारत में इसी साल लोकसभा का चुनाव है. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है. नए साल में इंडिया गठबंधन के सयोंजक को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नितीश कुमार इन दिनों खूब चर्चा में है. जब से नितीश कुमार अपनी पार्टी की कमान अपने हाथ में ली है, तब से तरह- तरह की बाते निकल कर सामने अ रही है. कोई कह रहा है कि यह चुनाव नितीश कुमार के लिए बहुत खास होने वाला है. इसी बीच एक खबर सामने अ रही है कि नितीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा हालांकि इन खबरों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
विपक्षी इंडिया गठबंधन में एक संयोजक की बात उड़ाती रही है. दिल्ली में हुई गठबंधन की चौथी बैठक से पहले भी शिवसेना यूबीटी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक संयोजक की जरुरत पर जोर देते हुए कहा था कि रथ तैयार है, घोड़े तैयार हैं लेकिन सारथि कौन है? बिहार महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे जनता दल यूनाइटेड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब गठबंधन की गाड़ी संयोजक चुनने की दिशा में बढ़ती दिख रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री और विपक्षी दलों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन के मंच पर लाने में अहम् भूमिका निभाने वाले नितीश कुमार को संयोजक बनाने पर इंडिया गठबंधन में विचार चल रहा है. इसे लेकर इंडिया गठबंधन में शामिल घातक दलों के प्रमुख नेता नितीश कुमार के साथ जल्द ही बातचित कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो सीएम नितीश कुमार के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग जल्द हो सकती है.