Farooq Abdullah ने दिए NDA में जाने के संकेत!

FARUKH ABDULLAH

Farooq Abdullah: मीडिया से बात करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूंगा। वहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात के सवाल पर कहा कि जब वो बुलाएंगे तो कौन बात नहीं करना चाहेगा। उन्होंने कहा, हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। किसी भी पार्टी के साथ नहीं लड़ेंगे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एनडीए में शामिल होने के संकेत दिए हैं. मीडिया से बात करते हुए फारुख ने सफाई दी है कि वो किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में अकेले लड़ेगी। फारुख ने श्रीनगर में कहा कि ‘मैं समझता हूं कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे। जहां तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की बात है तो बता दूं कि नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई शक नहीं है.

मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूंगा: फारुख अब्दुल्ला

मीडिया से बात करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूंगा। वहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात के सवाल पर कहा कि जब वो बुलाएंगे तो कौन बात नहीं करना चाहेगा। उन्होंने कहा, हम लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे। किसी भी पार्टी के साथ नहीं लड़ेंगे। वहीं एनडीए में शामिल होने पर कहा कि ‘हम भविष्य में एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं को नकार नहीं सकते। उन्होंने बताया कि इंडिया ब्लॉक में सीटों की शेयरिंग पर बातचीत फेल हो गई, जिसकी वजह से ये फैसला लिया है.

ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ेंगीं

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. ममता भी खुद को I.N.D.I.A का हिस्सा बताती रही हैं. हालांकि उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने के अपने फैसले के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत फेल होने का हवाला दिया था.

पहले ही अलग हो गए नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने रास्ते पहले ही अलग कर चुके हैं. वे I.N.D.I.A के सूत्रधार थे. उन्होंने ही सभी विपक्षी पार्टियों को भाजपा के खिलाफ एकजुट किया था. हालांकि वे खुद 28 जनवरी को NDA में शामिल हो गए और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *