Site icon SHABD SANCHI

मोदी को हराएंगे लेकिन PM फेस नहीं दिखाएंगे! I.N.D.I.A की रणनीति कितनी काम आएगी?

Modi Vs Who?: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का दावा है कि NDA के पास तो सिर्फ एक ही PM चेहरा है लेकिन हमारे पास कई पीएम कैंडिडेट हैं. ये बात अलग है कि I.N.D.I.A के कई सो कॉल्ड पीएम फेस में से एक भी रिवील नहीं हुआ है

Who Is PM Candidate Of I.N.D.I.A: देश की 28 राजनितिक पार्टियों के गठबंधन से बनी I.N.D.I.A, 2024 के चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. लेकिन विपक्षी गठबंधन के नेता ये नहीं बता पा रहे हैं कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो प्रधान मंत्री किसे बनाएंगे? कहने का मतलब साफ़ है कि I.N.D.I.A बिना किसी पीएम चेहरे के मैदान-ए-इलेक्शन में उतर रही है वो भी उस शख्स को हारने के लिए जिनकी अपनी फेस वैल्यू है.

I.N.D.I.A की तरफ से हाल ही में उद्धव ठाकरे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ”NDA/BJP के पास तो एक ही पीएम फेस है, जो नरेंद्र मोदी है लेकिन हमारे गठबंधन I.N.D.I.A में तो कई पीएम चेहरे हैं” ये बात अलग है कि I.N.D.I.A ने अपने बहुत से PM चेहरों में से एक को भी पेश नहीं किया है.

NDA का तो कांसेप्ट क्लियर है, देश की जनता को मालूम है कि अगर NDA/बीजेपी जीती तो नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधान मंत्री की कुर्सी में बैठेंगे लेकिन I.N.D.I.A जीती तो देश की कमान किस नेता के हाथ में चली जाएगी ये तो पब्लिक को मालूम ही नहीं है. I.N.D.I.A का कहना है कि ‘2024 में मोदी को हराएंगे लेकिन पीएम फेस नहीं दिखाएंगे’ समझ से परे बात यही है कि बिना पीएम कैंडिडेट के क्या I.N.D.I.A लोकसभा चुनाव 2024 जीत पाएगी?

I.N.D.I.A का प्रधान मंत्री उम्मीदवार कौन?

PM Face Of I.N.D.I.A: विपक्षी गठबंधन में अगर किसी के पास सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं तो वो है कांग्रेस, और कांग्रेस यदि लोकसभा चुनाव 2024 में अपने अलायंस की सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली पार्टी बनती है तो वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ही अपना नेता चुनेगी, या फिर हो सकता है की प्रियंका गांधी को पीएम बनाने की मांग उठाई जाए. इधर उद्धव ठाकरे के समर्थक उन्हें पीएम कैंडिडेट मान चुके हैं, TMC वाले चाहते हैं कि ममता बनर्जी पीएम बने, समाजवादी पार्टी के लोग अखिलेश यादव और RJD वाले तेजस्वी यादव तो JDU वाले मुलायम सिंह को पीएम बनाना चाहते हैं. असल में देखा जाए तो यहां ‘एक अनार 100 बीमार’ वाली सिचुएशन बन गई है.

I.N.D.I.A खुद को अभी एक मजबूत गठबंधन के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है. लेकिन साल के अंत में 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना अब इन राज्यों के चुनाव में भी विपक्षी दल I.N.D.I.A वाले बनकर चुनाव लड़ेंगे या अपनी-अपनी सरकार बनाने के लिए? जाहिर है एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जहां I.N.D.I.A से जुडी AAP भी मैदान-ए-चुनाव में एंट्री ले चुकी है. यानी इन पार्टियों का गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए है, विधानसभा चुनाव में यही पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ कम्पैन कर रही हैं. I.N.D.I.A का गठजोड़ कितना मजबूत है ये राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान पता चल जाएगा।

NDA के पास एक ही पीएम कैंडिडेट!

Modi Vs All: उद्धव ठाकरे का कहना है कि NDA के पास तो एक ही पीएम कैंडिडेट है, हमारे पास कई हैं. शायद उद्धव ठाकरे को मालूम नहीं है कि प्रधान मंत्री एक ही होता है और एक पार्टी से एक ही पीएम उम्मीदवार हो सकता है. I.N.D.I.A अपना पीएम फेस रिवील ना करने को अडवांटेज समझ रही है जबकि यही सबसे बड़ा डिसअडवांटेज है. क्योंकि जनता को यह पहले से जानने का हक़ है कि आखिर वो किसे अपना प्रधान मंत्री चुन रही है?

Exit mobile version