GST Reformation के बाद Car-Bike भी सस्ती होंगी?

Will cars and bikes also become cheaper after GST reformation: भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले GST सुधारों (GST Reforms) ने उपभोक्ताओं और ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) में उत्साह पैदा किया है। 56वीं GST काउंसिल बैठक (GST Council Meeting) में लिए गए फैसले के अनुसार, मौजूदा चार टैक्स स्लैब 5%, 12%, 18%, 28% को घटाकर दो स्लैब 5% और 18% करने का प्रस्ताव है।

12% और 28% स्लैब को खत्म (Removal of 12% and 28% Slabs) किया जाएगा, जबकि लग्जरी और सिन गुड्स (GST On Luxury and Sin Goods) जैसे तंबाकू, पान मसाला, और ऑनलाइन गेमिंग पर 40% का नया स्लैब लागू होगा। सवाल यह है कि क्या कार और बाइक (Cars and Bikes) पर 28% GST घटकर 18% हो जाएगा, या सरकार इसे 40% स्लैब में डाल देगी?

कार और बाइक पर GST 18% या 40%?

GST on cars and bikes 18% or 40%: वर्तमान में, अधिकांश कारों और बाइक पर 28% GST और कुछ मामलों में अतिरिक्त कंपनसेशन सेस लगता है, जो छोटी कारों पर 1-3% और बड़ी कारों पर 22% तक हो सकता है। टू-व्हीलर्स पर 350cc तक की बाइक पर 28% GST और 350cc से ऊपर की बाइक पर 31% (28% GST + 3% सेस) लागू है।

3-4 सितंबर 2025 की GST काउंसिल बैठक में प्रस्तावित सुधारों के अनुसार, छोटी कारें (पेट्रोल इंजन <1200cc, डीजल <1500cc, लंबाई <4 मीटर) और 350cc तक की बाइक (Commuter Bikes) 28% स्लैब से हटकर 18% स्लैब में आएंगी। इससे Maruti Suzuki, Hyundai, Hero MotoCorp और Bajaj जैसे ब्रांड्स की कारें और बाइक 10% तक सस्ती हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, ₹5 लाख की बाइक पर ₹1.4 लाख GST के बजाय ₹90,000 टैक्स लगेगा, यानी ₹50,000 की बचत होगी।

क्या 350 CC की बाइक्स पर 40% GST लागू होगा

Will 40% GST be applicable on 350 CC bikes: GST काउंसिल ने लग्जरी वाहनों (GST Slab On Luxury Vehicles) जैसे SUVs, बड़ी कारें (इंजन >1500cc, लंबाई >4 मीटर), और 350cc से ऊपर की बाइक (Premium Bikes) जैसे रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) या हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) को 40% स्लैब में रखने का प्रस्ताव दिया है। इससे इनकी कीमतें बढ़ सकती हैं। रॉयल एनफील्ड के चेयरमैन सिद्धार्थ लाल (Siddhartha Lal) ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि 350cc से ऊपर की बाइक पर 40% GST भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *