बहुचर्चित और विवादित CAA यानि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को एक हफ्ते के अंदर पूरे भारत में लागू कर दिया जाएगा। ऐसा कहना है बंगाल के बनगांव से भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर का.ये बयान उन्होंने तब दिया है जब देश में लोकसभा चुनाव से पहले इस कानून के लागू होने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.शांतनु ठाकुर ने कहा कि मै गारंटी दे रहा हूँ कि CAA न सिर्फ बंगाल में बल्कि पूरे देश में लागू हो जाएगा।उन्होंने काकद्वीप में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान ये बयान दिया।
बयान के बाद सत्ता पर आसीन बंगाल सरकार की प्रतिक्रिया सामने आयी है.राज्य के पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जब राज्य में दौरा हुआ था तब उन्होंने कहा था कि CAA देश का कानून है और इसे लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है.उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर कानून के बारे में लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया था.दिसंबर में बंगाल दौरे पर अमित शाह ने कहा था कि कानून को लागू करने में कोई संशय नहीं है.
कब पारित हुआ था CAA,क्यों नहीं है अब तक क्रियान्वन में?
समान नागरिक संहिता साल 2019 में लाया गया था.इस कानून के तहत 31 दिसंबर 2014 तक बांग्लादेश,पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से आये प्रताड़ित गैर मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।ये कानून संसद से पारित हो गया था और उसके बाद राष्ट्रपति ने भी कानून को मंजूरी दे दी थी लेकिन इस कानून को लेकर देश के कई इलाकों में विरोध शुरू हो गया.इस विरोध में कई बड़े विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रोटेस्ट किया।उनका साथ कुछ बॉलीवुड एक्टर्स ने भी दिया।उसके बाद कोरोना महामारी आ गयी इस वजह से कानून क्रियान्वन में नहीं आया.विपक्ष लगातार इस कानून का विरोध करता रहा है.तृणमूल कांग्रेस ने कानून के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया था.उनका लगातार कहना रहा है कि किसी भी तरह से ये कानून वो राज्य में लागू नहीं होने देंगे।