Site icon SHABD SANCHI

क्या पापा के कहने पर Bigg Boss 19 से विदाई लेंगे Amaal Malik? कहा ‘अब बहुत हो गया’

Amaal Malik will bid farewell to Bigg Boss 19

Amaal Malik will bid farewell to Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: टीवी रियलिटी शो Bigg Boss 19 में धमाल मचा रहे मशहूर सिंगर Amaal Malik को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। शो के मिड-सीजन में अमाल मलिक (Amaal Malik) के स्वैच्छिक रूप से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं। वजह? Health Issues और उनके पिता डब्बू मलिक (Dabbu Malik) का एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट फैंस के दिलों को छू गया है, जिसमें उन्होंने लिखा – “बहुत हो गया… अब बस… मिलते हैं 28 अक्टूबर को… म्यूजिक हमारी रियल डेस्टिनी है।

क्या है पूरा मामला? वायरल हुआ ट्वीट

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के कंटेस्टेंट्स में अमाल मलिक (Amaal Malik) को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन हाल ही में एक्स (X, formerly Twitter) पर BB Insider HQ नामक फैन अकाउंट ने दावा किया कि अमाल मलिक (Amaal Malik) शो के फिनाले से पहले इसे अलविदा कह देंगे। इसका हवाला अमाल मलिक (Amaal Malik) के पिता डब्बू मलिक (Dabbu Malik) के पोस्ट से दिया गया। फैंस इसे बेटे के घर लौटने का संकेत मान रहे हैं।

28 अक्टूबर को म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी करेंगे अमान मलिक

अमाल मलिक (Amaal Malik) ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया। इसमें बताया गया कि उनका नया म्यूजिक एल्बम ‘क्यों मुझसे दूर था’ (Kyun Mujhse Door Tha) 28 अक्टूबर को रिलीज होगा। कैप्शन में लिखा – “अमालियंस, हमारे पास आपके लिए कुछ स्पेशल है। काश अमाल मलिक (Amaal Malik) खुद आपके साथ इसे शेयर कर पाता, लेकिन भरोसा करें, ये खास होगा!” यह पोस्ट स्वास्थ्य समस्याओं (Health Issues) के बीच आया, जिससे अटकलें और तेज हो गईं।

https://www.instagram.com/p/DQKCaxjj38E/?igsh=MXZ4N2wxZG91ZGlhNQ%3D%3D

Health Issues की वजह से अमान मलिक छोड़ेंगे बिग बॉस 19?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमाल मलिक (Amaal Malik) की तबीयत शो के हाई-प्रेशर एनवायरनमेंट में बिगड़ गई है। शो में उनके आक्रामक व्यवहार और गुस्से के कारण होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने कई बार डांट लगाई है। फैनक्लब्स में चर्चा है कि अमाल मलिक (Amaal Malik) कुछ दिनों के लिए बाहर होंगे और रिकवर होने के बाद बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, चैनल या प्रोडक्शन हाउस की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फैंस का दिल टूट गया है। सोशल मीडिया पर #SaveAmaal और #AmaalInBB19 ट्रेंड कर रहा है। एक फैन ने लिखा, ” अमाल मलिक (Amaal Malik) को विनर बनते देखना चाहते हैं, लेकिन हेल्थ पहले!”

Exit mobile version