Wife of sub-inspector who lost his life in road accident in Rewa gets a check of Rs 1 crore: सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले रीवा पुलिस में पदस्थ रहे सहायक उपनिरीक्षक की पत्नी को पुलिस विभाग की ओर से एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया गया है। यह चेक रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत, एसपी विवेक सिंह व भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक रिंकी सिंह द्वारा सहायक उपनरीक्षक की पत्नी को प्रदान किया गया।
बताया गया कि सहायक उपनिरीक्षक फूलचंद रजक जिला पुलिस बल रीवा में पदस्थ थे। जिनका 19 नवंबर 2024 को हुए सड़क दुर्घटना के बाद 29 नवंबर 2024 को निधन हो गया था। बताया गया कि पुलिस विभाग में सेवारत उपनरीक्षक का निधन होने के उपरांत पुलिस सैलरी पैकेज के तहत अनुबंध अनुसार एक करोड़ रुपये का चेक पुलिस विभाग की ओर से उनकी पत्नी प्रेम कुमारी रजक को प्रदान किया गया।