Site icon SHABD SANCHI

8th Pay Commission: बैंक के कर्मचारियों पर क्यों लागू नहीं होगा 8वां वेतन आयोग? जानें सम्पूर्ण जानकारी

8th Pay Commission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल जनवरी में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंज़ूरी दी थी। 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होना है। लेकिन, इसमें अभी काफ़ी समय लग सकता है। दरअसल, अभी तक न तो 8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है और न ही सदस्यों का चुनाव हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने में 2028 तक का इंतज़ार करना पड़ सकता है। यहाँ हम जानेंगे कि क्या 8वां वेतन आयोग सरकारी बैंक कर्मचारियों पर भी लागू होगा?

क्या 8वां वेतन आयोग सरकारी बैंक कर्मचारियों पर भी लागू होगा?

वेतन आयोग केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों पर लागू होता है। 8वां वेतन आयोग लागू होने पर केंद्र सरकार के सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार की नौकरी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में भी वृद्धि होगी। क्लियर टैक्स के अनुसार, 8वां वेतन आयोग बैंक कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। दरअसल, बैंक कर्मचारियों का वेतन भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के समझौतों के तहत संशोधित होता है। इसलिए, सरकारी बैंकों के कर्मचारी वेतन आयोग के दायरे में नहीं आते।

आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना अभी तक लंबित क्यों है?

आपको बता दें कि इस आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिलने के बाद देश भर के केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारक टकटकी लगाए इस आयोग के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक इस आयोग की अधि डेटसूचना लंबित है। राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री ने इस लंबित अधिसूचना का विस्तार करते हुए बताया कि आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना लंबित होने का कारण यह है कि अभी तक जिन मंत्रालयों से सुझाव मांगे गए थे वह अभी प्राप्त नहीं हुए हैं।

आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति अधिसूचना जारी होने के बाद ही की जाएगी।

वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और सभी राज्यों को 17 जनवरी और 17 फरवरी 2025 को सुझाव भेजने के लिए पत्र भेजे गए थे। जब तक सभी इनपुट प्राप्त नहीं हो जाते, अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी। सरकार ने आश्वासन दिया है कि इसे “उचित समय पर” जारी कर दिया जाएगा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति अधिसूचना जारी होने के बाद ही की जाएगी।

Read Also : Shabez hamid returns to India : सऊदी अरब के दूतावास से शावेज़ हामिद को मिली निकासी की मंजूरी

Exit mobile version