Site iconSite icon SHABD SANCHI

ऐसा क्या हुआ जो मोदी की सुरक्षा में लगे बैरिकेट्स हटाने पड़े?

modi in indore-modi in indore-

modi in indore-

Indore: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर को इंदौर में रोड शो करने पहुंचे थे. पूरे इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी कर रही थी. तभी अचानक गर्भवती महिला के लिए बैरिकेट्स खुलवाने पड़े.

दरअसल मोदी के रोड शो के पहले एक गर्भवती के लिए इंदौर पुलिस के अफसरों द्वारा बैरिकेट्स खुलवाए गए. बताया गया कि वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों ने पहले महिला को तीन किलोमीटर घूमकर आने की बात की. इसके बाद कुर्सी और स्ट्रेचर से बैरिकेट्स के पास भेजने की बात हुई. लेकिन अंत में डीआईजी से चर्चा कर बैरिकेट्स खुलवाकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामला खजूरी मार्केट के सौरभ हॉस्पिटल का है. यहां एक गर्भवती को जाना था. मंगलवार शाम करीब 4 बजे यहां एक महिला पहुंची। जिसे प्रेग्नेंसी का दर्द हो रहा था. महिला को डिलीवरी के लिए यहां एडमिट कराना था. यहां ड्यूटी पर संयोगितागंज टीआई विजय तिवारी और उनकी टीम मौजूद थी.

बैरिकेट्स के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों ने पहले घूमकर क्लिनिक आने की बात कही. लेकिन जब टीआई को जानकारी मिली तो उन्होंने मुआयना करने पहुंचे डीआईजी अमित सिंह से इसकी चर्चा की. जिसके बाद बैरिकेट्स खोलकर महिला को क्लिनिक में भेजा गया. हालांकि पूरे क्षेत्र का जायजा एसपीजी द्वारा लिया जा रहा है. साथ ही तीन किलोमीटर के क्षेत्र में किसी प्रकार के उड़ने वाले गैजेट्स पर पाबंदी भी लगाई गई है. मानवीयता को देखकर अफसरों द्वारा लिये गए विवेकपूर्ण फैसले की वजह से महिला की मदद हुई.

Exit mobile version