Uttar Pradesh News : आखिर क्यों कब्र से 6 महीने बाद निकाली गई महिला की लाश, कारण जानकर हो जाओगे हैरान

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शादियाबाद थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर मनिहारी गांव में रविवार को डीएम के आदेश पर 6 माह पूर्व मृत रुबीना का शव कब्र से निकाला गया। मृतका रुबीना 30 वर्ष की थी, उसकी मां के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की गई। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एसडीएम सालिक राम व सीओ सैदपुर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तैनात रही।

दहेज के लिए की गई रुबीना की हत्या | Uttar Pradesh News

रुबीना की मां रशीदुन निशा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या की गई है। ऐसे में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। उन्होंने बताया था कि रुबीना की शादी 9 वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में हुई थी। तभी से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। 9 अप्रैल को रुबीना का पति इश्तियाक उसे विदा कराकर मायके से ससुराल ले आया था। 10 अप्रैल को रुबीना ने फोन करके बताया कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं।

रात 2 बजे मायके वालों को सूचना दी।

रुबीना की मां ने ससुराल वालों को समझाया कि कल ईद है। वे कल आएंगे। इसके बाद 11 अप्रैल को रात 2 बजे ससुराल वालों ने फोन करके बताया कि रुबीना की तबीयत खराब है। यह जानकारी देने के बाद उन्होंने फोन काट दिया। मृतका की मां ने बताया कि जब वे अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि रुबीना मृत पड़ी थी, उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था और गले पर काला निशान था।

शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा। Uttar Pradesh News

ससुराल वालों ने मौत का कारण पूछा तो रुबीना की मां को भगा दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें शव की फोटो भी नहीं लेने दी गई। किसी तरह वे मोबाइल से कुछ फोटो ले पाए। रुबीना के मायके वाले पुलिस को बुलाने और शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कहते रहे। हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें शांत करा दिया। आनन-फानन में ईद के दिन रुबीना का शव दफना दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव ने बताया कि डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Read Also : http://Mohammed Moizzu India Visit : पीएम मोदी के आगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने किया सरेंडर, बोले भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *