Site icon SHABD SANCHI

IIT Baba: आखिर क्यों अखाड़े से बाहर हुए IIT बाबा? जानें पूरी कहानी

IIT BABA

IIT BABA

IIT Baba: महाकुंभ 2025 में IIT बाबा कुछ दिनों से इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे थे. उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.

महाकुंभ के दौरान चर्चा में आए आईआईटियन बाबा पर जूना अखाड़ा में आने जाने पर रोक लगा दी गई है. IIT बाबा अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. आपको बता दें कि अभय सिंह ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए संन्यास लेने का कारण भी बताया था. उस बातचीत के दौरान अभय सिंह ने अपने निजी जीवन से जुड़े कई किस्से भी साझा किए थे.

आखिर क्यों बैन हुए IIT बाबा

Allegations on IIT Baba: बताया जा रहा है कि IIT बाबा के नाम से फेमस अभय सिंह को जूना अखाड़े में आने जाने से रोक लगा दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उन पर आरोप है कि उन्होंने गुरु के प्रति अपशब्द कहा था. बाबा को अखाड़ा शिविर व उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी गई है. इस पूरे मामले को लेकर अखाड़े का कहना है कि संन्यास में अनुशासन और गुरु के प्रति समपर्ण का भाव होता है. इसका पालन न करने वाला कभी संन्यासी नहीं बन सकता है.

कौन हैं IIT बाबा?

IIT Baba Kaun Hain: IIT बाबा (IIT Baba) का असली नाम अभय सिंह (Abhay Singh) है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल से पता चला है कि वे मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनका सब्जेक्ट था एयरोस्पेस. लेकिन, कई लोग इसे सच नहीं मानते. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंजीनियर बाबा को फेक बाबा भी कहा है.

मीडिया से क्या कहा IIT बाबा ने?

IIT बाबा अभय सिंह ने मीडिया से कहा था कि “मैंने बचपन में अपने माता पिता को कई बार झगड़ते देखा था. मैं ये सब देखकर परेशान हो जाता था. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या कभी आपके मन में शादी के भी विचार आए हैं, तो इस पर उन्होंने कहा था कि इसके लिए काफी हद तक मेरी मेंटल हेल्थ भी जिम्मेदार है. बचपन में उन्होंने अपने आसपास घरेलू हिंसा के जैसे मामले देखे हैं जिसका असर उनके निजी जीवन पर भी पड़ा है.

Exit mobile version