Why Rahul Gandhi Go To Vietnam Frequently: राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा हेमशा से सवालों और विवादों का विषय रही है. राहुल गांधी बार बार वियतनाम क्यों जाते हैं? (Why does Rahul Gandhi go to Vietnam again and again?) सरकार अब यह सवाल पूछ रही है.
राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा (Rahul Gandhi Vietnam Trip) को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बताया जा रहा रहा है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गाँधी पर हमला बोला (Ravishankar Prasad On Rahul Gandhi) है. उन्होंने पुछा है कहां हैं राहुल गांधी? (Where Is Rahul Gandhi?)
BJP नेता Ravishankar Prasad ने कहा कि Rahul Gandhi लगातार Vietnam और दूसरे देशों की यात्रा कर रहे हैं, वियतनाम के प्रति उनके इतने प्रेम का कारण क्या है? उन्होंने आगे कहा – Rahul Gandhi विपक्ष के नेता हैं, उन्हें भारत में उपलब्ध रहना चाहिए खासकर तब जब संसद का सत्र चल रहा हो.
कहां हैं राहुल गांधी?
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि Rahul Gandhi, Vietnam में 22 दिन रुके थे, इतना समय वो उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली को कभी नहीं दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहना है कि उनकी विदेश यात्रा से किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें उस वक़्त देश में रहना चाहिए जब संसद का सत्र चल रहा हो और उन्हें सरकार को यह बताना चाहिए कि वह वियतनाम क्यों जाते हैं?
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता की बात
राहुल गांधी के बार बार वियतनाम जाने पर BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि LOP के रूप में राहुल गांधी एक महत्वपूर्ण पद पर हैं. उनकी गुप्त विदेश यात्राएं खासकर तब जब संसद सत्र चल रहा हो,राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में गंभीर सवाल उठाती हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की लगातार विदेश यात्राएं गुप्त रखी जाती हैं, इन यात्राओं की डिटेल तक नहीं दी जाती न सार्वजानिक की जाती हैं.
कब कब वियतनाम गए राहुल गांधी
When did Rahul Gandhi go to Vietnam: पाठकों को याद होगा कि जब पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का निधन हुआ था तब राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने कई दिनों तक इस बात पर बहस छेड़ दी थी कि उनका अंतिम संस्कार निगमबोध में क्यों हुआ? राहुल गांधी अंतिम संस्कार के बाद बहुत नाराज हुए थे लेकिन वे अंतिम संस्कार के अगले दिन ही नए साल की छुट्टी मानाने के लिए वियतनाम चले गए थे. जब पूरा देश राष्ट्रीय शोक मना रहा था तब राहुल गांधी न्यू ईयर मना रहे थे. अब तीन महीने बाद राहुल गांधी दूसरी बार वियतनाम गए हैं.