Salaar New Release Date: KGF फेम डायरेक्टर Prashanth Neel के निर्देशन में बनी Prabhas स्टारर Salaar अब 28 सितंबर को रिलीज नहीं होगी।
Salaar Postponed: एक्टर Prabhas स्टारर और KGF फेम निर्देशक Prashanth Neel के डायरेक्शन में बनी फिल्म Salaar पोस्टपोन हो गई है. कुछ दिन पहले ही Salaar Teaser आया था जिसमे मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 28 सितंबर अनाउंस की थी लेकिन सितंबर का महीना शुरू होते ही सालार की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. कहा जा रहा है कि 28 सितंबर को The Kashmir Files के निर्देशक Vivek Agnihotri की नई फिल्म The Vaccine War रिलीज हो रही है. Salaar के मेकर्स विवेक अग्निहोत्री की फिल्म के साथ क्लैश नहीं चाहते हैं. क्योंकि जब पिछले साल Prabhas की फिल्म RadheShyam रिलीज हुई थी तब The Kashmir Files से क्लैश हुआ था और राधेश्याम बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.
हालांकि मेकर्स ने Salaar की रिलीज को पोस्टपोन करने की वजह कुछ और ही बताई है, फिल्म ट्रेड एनालिस् Taran Adarsh का कहना है कि Salaar में अभी पोस्ट प्रोडक्शन का काफी काम बाकी है इसी लिए फिल्म को फिलहाल रिलीज होने से रोक दिया गया है.
सालार की नई रिलीज डेट
Salaar New Release Date: तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रभास की सालार अब नवंबर में रिलीज होगी ना कि 28 सितंबर को. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क अधूरा है। प्रोड्यूसर इस फिल्म को अब नवंबर में रिलीज करने वाले हैं लेकिन Salaar की नई रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी
28 सितंबर को रिलीज होगी The Vaccine War
28 सितंबर को विवेक रंजन अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर रिलीज होगी। यह फिल्म कोरोना काल के समय की है जब लोग महामारी से जूझ रहे थे और देश के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन खोजने में लगे थे. इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ अनुपम खेर जैसे कालकर हैं. The Vaccine War का Fukrey 3 के साथ क्लैश होगा।