Site icon SHABD SANCHI

Nitish Kumar क्यों पकड़ने लगे इंजीनियर के पैर?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार एक इंजीनियर के पैर छूने की बात कह रहे हैं। ऐसा कहते हुए वह इंजीनियर की तरफ बढ़ने लगते हैं, तभी इंजीनियर हाथ जोड़कर उनसे ऐसा न करने की विनती करता है।

Rahul Gandhi in Raebareli : रायबरेली में राहुल गाँधी से मिली शहीद कैप्टन की मां, बोली – अग्निवीर बंद हो

नीतीश कुमार अचानक ऐसा क्यों करने लगे?

आजतक के आदित्य वैभव की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार (Nitish Kumar) के पटना में दीघा और दीदारगंज के बीच गंगा पर 21.5 किलोमीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है. इसे जेपी गंगा पथ नाम दिया गया है. बुधवार यानी 10 जुलाई को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जेपी गंगा पथ के 3.4 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करने गए थे. यह जेपी गंगा पथ के तीसरे चरण का उद्घाटन कार्यक्रम था. इस प्रोजेक्ट के काम में हो रही देरी पर नीतीश कुमार भड़क गए. वे इंजीनियरों से काम में तेजी लाने को कहने लगे. प्रोजेक्ट मैनेजर (इंजीनियर) की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा- ‘आप कहें तो हम आपके पैर छू लेंगे, लेकिन इसे (पूरा पुल) जल्दी बना दीजिए.

यह सुनते ही गंगा पथ परियोजना प्रबंधक चौंक गए और तुरंत पीछे हटकर बोले, ‘नहीं-नहीं सर, ऐसा मत कीजिए।’ जब यह घटना हुई, उस समय भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी के अलावा रविशंकर प्रसाद भी वहां मौजूद थे।

Snake Island: सांपो से भरा एक ऐसा आइलैंड , जहां से वापस लौटना काफी मुश्किल

पिछले हफ़्ते भी नीतीश कुमार ने मंच पर कुछ ऐसा ही किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। तब पटना में एक कार्यक्रम में मंच पर बोलते हुए वे एक आईएएस अधिकारी के सामने हाथ जोड़ने लगे थे। पैर पकड़ने की बात करने लगे थे।

दरअसल, मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) मंच पर भूमि सर्वेक्षण के बारे में बात कर रहे थे। मंच पर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी बैठे थे। नीतीश कुमार ने उनसे कहा, “हम आपसे हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि जुलाई 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा कर लें। बताइए अगर यह काम हो जाता तो हमें कितनी खुशी होती।”

https://youtu.be/7hMXLIev0ZA?si=wj4SpTeON7UI6ddc

Exit mobile version