Site icon SHABD SANCHI

आखिर क्यों #boycottmaldives हो रहा है वायरल!

आज सुबह यानि सोमवार 8 जनवरी को  मालदीव के हाई कमिशनर को तलब किया गया है.हाई कमिश्नर इब्राहिम शाहिब साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय पहुंचे जहाँ  मीटिंग हुई है.अभी तक ये सामने नहीं आया है कि मीटिंग में क्या हुआ है.इसके साथ ही मालदीव्स की सरकार ने अपने तीन मिनिस्टर्स मरियम शिउना,मालशा और हसन ज़िहान को भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अप्पतिजनक टिप्पड़ी करने के बाद निलंबित कर दिया है.ये टिप्पड़ी प्रधान मंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की फोटोज और वीडियो शेयर करने के बाद की गयी थी मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने इसकी जानकारी दी। ये सभी कदम सोशल मीडिया पर इन मंत्रियों की आपत्तिजनक बयान के बाद उठाये जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर कल लगातार #boycottmaldives चलता रहा.लोग मालदीव्स की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.इसके साथ कई बॉलीवुड एक्टर्स जैसे अक्षय कुमार,जॉन अब्राहम,वरुण धवन और कई क्रिकेटर्स जैसे सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या भी लक्षद्वीप की सोशल मीडिया पर तारीफ  कर रहे हैं और यहाँ  घूमने के प्लान को काफी प्रोत्साहन दे रहे हैं.#ExploreIndianIsland भी कल  दिन भर ट्रेंड करता रहा.

 दरअसल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने PM मोदी का लक्षद्वीप वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बढ़िया कदम है! यह मालदीव की नई सरकार के लिए एक बड़ा झटका है, जो चीन की कठपुतली है। इस दौरे के बाद लक्षद्वीप में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसके जवाब में मालदीव्स के नेता जाहिद रमीज ने लिखा- बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन भारत कभी हमारी बराबरी नहीं कर सकता। मालदीव पर्यटकों को जो सर्विस देता है, वो भारत कैसे देगा। वो इतनी सफाई कैसे रख पाएंगे, जितनी हम रखते हैं। उनके कमरों में आने वाली बदबू टूरिस्टों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होगी।

मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में PM मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।अपने ट्वीट में इन्होने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को इजराइल का पपेट तक कह दिया। मरियम यूथ एम्पावरमेंट, इन्फॉर्मेशन एंड आर्ट की डिप्टी मिनिस्टर थीं जिन्हे अब सस्पेंड कर दिया गया है.पूरे मामले पर मालदीव सरकार ने अपना बयान  दिया है।बयान  में कहा गया कि  सोशल मीडिया पर विदेशी नेताओं और अहम लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणियों पर मालदीव सरकार की नजर है। यह कमेंट्स पर्सनल हैं और मालदीव सरकार का नजरिया नहीं हैं। साथ ही शिउना की इस पोस्ट पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा- शिउना ने गलत शब्द कहे हैं। ये बात मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि को खतरे में डाल सकती है

आपको बता दें कि 2013 से 2023 तक मालदीव घूमने जाने वाले भारतीयों में काफी इजाफा हुआ है.दैनिक भास्कर में छपे एक  डाटा के मुताबिक 2018 में मालदीव्स जाने वाले भारतीयों की संख्या 90 हज़ार 474 थी जो 2023 आते आते 2 लाख के करीब पहुँच गयी.हालाँकि पूरे मामले के बाद मालदीव की टूरिज्म इकॉनमी पर खासा असर पड़ेगा।भारतीयों ने अपने मालदीव्स के   टिकट्स कैंसिल करा दिए हैं इसके साथ ही  EaseMyTrip ने मालदीव की सभी फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड कर दी हैं। रविवार देर रात EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी।

आपको बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति  मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता सँभालने के बाद से भारत और मालदीव के रिश्ते सही नहीं रहे हैं.ये चीन के समर्थक माने जाते हैं.इन्होने  इंडिया आउट का नारा दिया था. और भारत के सैनिकों को मालदीव्स से बाहर करने की बात भी इन्होने कही थी जिसके विरोध में प्रदर्शन भी हुए थे.

Exit mobile version