ड्राई डे में शराब पीने से कौन-कौन सी धाराएं लगती हैं?

dry day

देश में हर राज्य में अलग-अलग तारीख को ड्राई डे होता है. वैसे ज्यादातर राज्यों में 2 अक्टूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी को ड्राई डे होता है. राज्य सरकारें अपने इलाके और वहां आने वाले त्योहार या किसी विशेष दिन को देखते हुए शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाती है. दरअसल राज्य और केंद्र की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसी होती है. सरकारें उसी के आधार पर ड्राई डे की तारीख निर्धारित करती हैं.

आपने कई बार देखा होगा कि आपके क्षेत्र की सभी शराब दुकाने बंद रहती हैं. इस दिन को ड्राई डे कहा जाता है. कई बार ड्राई डे होने पर लोग एक-दो दिन पहले ही शराब स्टॉक करके रख लेते हैं. सरकारी दस्तावेजों में भी ड्राई डे शब्द का प्रयोग किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्राई डे शब्द कैसे चलन में आया. इसे ड्राई डे ही क्यों नाम दिया गया? इसके बारे में हम आपको बताएंगे की जिस दिन शराब की दुकाने बंद रहती हैं उसे ड्राई डे क्यों कहा जाता है?

ड्राई डे किस दिन होता है?

Which days are dry days: देश के सभी राज्यों में अलग-अलग तारीख को ड्राई डे होता है. वैसे ज्यादातर राज्यों में 2 अक्टूबर, 15 अगस्त और 26 जनवरी को ड्राई होता है. राज्य सरकारें अपने इलाके और वहां आने त्योहार या किसी विशेष दिन को देखते हुए शराब की बिक्री पर पाबन्दी लगाती है. दरअसल राज्य और केंद्र की अलग-अलग एक्साइज पॉलिसी होती हैं. सरकारें उसी के हिसाब से ड्राई डे की तारीख निर्धारित करती है. इसके अलावा जिस क्षेत्र में चुनाव होता है, उस दिन वहां शराब की दुकाने बंद होती हैं.

क्या है ड्राई डे?

What is dry day: ड्राई डे घोषित करने के पीछे कई वजह होती हैं. अक्सर ड्राई डे राष्ट्रीय त्योहार और धार्मिक पर्व से जुड़े मौकों पर होता है. राष्ट्रीय पर्व पर सैनिकों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान के लिए और धार्मिक पर्व धार्मिक भावनाओं को लेकर शराब की दुकाने बंद की जाती हैं. कई बार कानून व्यवस्था को लेकर भी शहर या राज्य में ड्राई डे घोषित कर दिया जाता है.

क्या होता है ड्राई डे में शराब पीने से?

What happens if you drink alcohol on a dry day: क़ानूनी रूप से देखा जाए तो ड्राई डे में अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर पैदल या सार्वजनिक वाहन से घूमता है और उसका व्यवहार ठीक रहता है यानी की आसपास के लोगों को उससे कोई दिक्कत नहीं होती है तो उस पर कार्रवाई नहीं होगी। वहीं उस व्यक्ति के व्यवहार से यदि आसपास के लोगों को दिक्कत होती है तो उस पर सामान्य दिनों की तरह ही क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्राई डे के लिए कोई विशेष कानून नहीं है. अगर बात करें ड्राई डे पर ड्रिंक एंड ड्राइव की उसमें भी सामान्य दिनों की तरह ही कार्रवाई होती है. ड्राई डे में शराब की खरीद और बिक्री पर रोक लगाई जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *