Site icon SHABD SANCHI

अयोध्या में क्यों नहीं बन पा रही मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद?

अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) के सुप्रीम कोर्ट फैसले के 6 साल बाद भी बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के बदले बनने वाली ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद’ (Muhammad bin Abdullah Mosque) का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव (Dhannipur Village) में 5 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित इस मस्जिद का नक्शा (Dhannipur Mosque Map) अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) ने रिजेक्ट कर दिया है। वजह? 8 सरकारी विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र न मिलना। राम मंदिर (Ram Mandir) की भव्यता के बीच ये देरी मुस्लिम समुदाय के लिए निराशा का सबब बनी हुई है।

8 विभागों से NOC न मिलना—क्या हैं आपत्तियां?

मस्जिद बनेगी या नहीं ?

ट्रस्ट का प्लान वही है 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद, मेडिकल कॉलेज और लाइब्रेरी का कॉम्प्लेक्स। गांव में लगे लोहे के बोर्ड पर डिजाइन फोटो भी यही दिखाते हैं। लेकिन रिजेक्शन के बाद ट्रस्ट नया नक्शा जमा कर सकता है या कोर्ट जा सकता है। धन्नीपुर गांव की आबादी करीब 2500 है, जिसमें 60% मुस्लिम हैं। स्थानीय लोग 2019 से मस्जिद बनने का इंतजार कर रहे हैं जमीन खाली पड़ी है, जहां बच्चे क्रिकेट खेलते हैं।

SC के फैसले के तीन महीने बाद शुरू होना था निर्माण

सुप्रीम कोर्ट का फैसला साफ था. मस्जिद 3-3 महीने में शुरू होनी चाहिए थी। लेकिन सरकारी मंजूरियां न मिलने से देरी। ट्रस्ट का कहना है कि ये नौकरशाही की देरी है, जबकि कुछ लोग इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। गांव में कोई बड़ा विरोध नहीं, लेकिन अयोध्या के सेंसिटिव माहौल में छोटी-मोटी आपत्तियां उठती रहती हैं। मुस्लिम संगठन इसे न्यायिक फैसले का अपमान बता रहे हैं।

Exit mobile version