Mickey Mouse In Public Domain: 95 सालों के बाद अमेरिका की सबसे फेमस और क्रिटिकली अक्लेम्ड कार्टून शॉर्टफिल्म स्टीमबोट विली [STEAMBOAT WILLIE]. कॉपीराइट प्रोटेक्शन के दायरे से बाहर आ गयी है, यानि अब ये पूरी तरह से पब्लिक डोमेन में है और इसी के साथ फिल्म के फेमस कैरेक्टर मिकी माउस पर लगा कॉपीराइट भी ख़तम हो गया है.
नवंबर 1928 में डिज्नी ने ‘स्टीमबोट विली’ रिलीज़ की और ये शॉर्टफिल्म कार्टून्स की दुनिया में एक माइलस्टोन सिद्ध हुई.इसे डायरेक्ट किया था Walt Disney और Ub Lwerk ने, पहली बार सिंक्रोनाइज़्ड साउंड कार्टून की दुनिया ने देखा और क्रिटिक ने भी इसे काफी सराहा लेकिन इन सबसे जरुरी, इस कार्टून फिल्म ने दुनिया को रूबरू कराया कार्टून की दुनिया के सबसे फेमस कैरेक्टर मिकी और मिन्नी माउस से.खासकर मिकी माउस से.बाद में मिकी माउस पर डिज्नी [DISNEY] के कई शोज और मूवीज भी बनी. उनमे काफी फेमस ‘द मिकी माउस क्लब’ भी शामिल है.
अमेरिका की इस शार्ट फिल्म का कैरेक्टर इतना फेमस हुआ कि दुनिया के हर कोने में टीवी के जरिये बच्चों और बड़ों के ज़हन में रच बस गया.अभी तक इस फिल्म और 1928 में आयी एक और डिज्नी एनीमेशन ‘प्लेन क्रेजी’ [PLANE CRAZY]पर कॉपीराइट था जो अब यानि 1 जनवरी 2024 को एक्सपायर हो गया है. इन सब के साथ इसके कैरक्टर्स के इस्तेमाल पर भी जो कॉपीराइट था वो भी ख़तम हो गया है. यानि अब फिल्म और उनके कैरक्टर्स को कॉपी,शेयर,और अडॉप्ट किया जा सकता है.
हालाँकि,कैरक्टर के बाद के वर्ज़न जैसे 1940 में आयी फिल्म ‘FANTASIA’ अभी भी कॉपीराइट की दायरे में है और उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
लम्बी रही है कॉपीराइट की लड़ाई
मिकी माउस के कैरेक्टर के कॉपीराइट के लिए डिज्नी ने लंबे समय तक लड़ाई लड़ी है.पहले इस कैरेक्टर पर कॉपीराइट साल 1984 तक के लिए था. अमेरिकी गवर्मेंट से इन्होने गुहार लगाई और कई लॉ मेकर्स के भी इसके पक्षधर होने पर इसके कॉपीराइट को आगे के 50 सालों तक के लिए बढ़ा दिया गया और बाद में इसे 95 सालों तक के लिए कर दिया गया.
डिज्नी अपने कॉपीराइट को लेकर काफी सीरियस है और मिकी माउस के नए वर्जन के कॉपीराइट को बचाने के लिए कमिटेड भी है.डिज्नी ने कहा है कि ‘स्टीमबोट विली’ के बाद के आये जितने भी मिकी माउस के वर्जन हैं. उनके कॉपीराइट प्रोटेक्शन पर उनका पूरा ध्यान रहेगा
कॉपीराइट एक्सपायर होने के साथ मिली इस क्रिएटिव फ्रीडम का डायरेक्टर्स भरपूर फायदा उठा रहे हैं. स्टीवन ला मोर्ट[STEVEN LA MORTE] ने कैरेक्टर के पब्लिक डोमेन में आते ही इसपर एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट भी कर दी है जो मिकी माउस के बाकी कैरक्टर्स से काफी अलग होगी। इसमें मिकी माउस को एक सैडिस्टिक रोल में दिखाया जाएगा .