Site icon SHABD SANCHI

बांग्लादेश में शेख हसीना की जीत से भारत क्यों खुश है?

Bangladesh Election 2024

Bangladesh Election 2024

Bangladesh Election 2024: पिछले साल नवंबर में जब बांग्लादेश के आम चुनावों का एलान हुआ था तब ही से यह तय हो गया था कि शेख हसीना की जीत होने जा रही है.

बंगलदेश (Bangladesh) की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) 2024 में हुए आम चुनाव जीत लिया है. बांग्लादेश के विपक्ष ने 7 जनवरी को हुए इस चुनाव का बहिष्कार किया था. इस जीत के बाद शेख हसीना पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. पिछले साल नवंबर में जब चुनाव का एलान हुआ था, तब ही यह तय हो गया था कि शेख हसीना की जीत होने जा रही है. इस चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार दुसरे नंबर पर रहे.

चुनाव परिणामो की अगर बात करें तो अब तक 300 में से 298 सीटों के परिणाम आ चुके हैं. शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को अब तक 224 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 62 सीटें हासिल की हैं. जातियो पार्टी को 4 सीटें मिली हैं. वहीं एक अन्य उम्मीदवार को भी जीत हासिल हुई है.

मिडिया रिपोर्ट की माने तो जिन भी स्वतंत्र उम्मीदवारों को जीत मिली है, उन्हें आवामी लीग ने टिकट नहीं दिए थे लेकिन पार्टी ने उन्हें एक ‘बनावटी विपक्षी उम्मीदवार’ के तौर पर खड़े होने के लिए कहा था.

Bangladesh Election पर सवाल

अंतराष्ट्रीय मिडिया संस्थान अल जजीरा से हुई बात में बांग्लादेश के एक मानवाधिकार और राजनीतिक कार्यकर्ता शाहिदुल इस्लाम ने इसे एकल विचित्र चुनाव का विचित्र परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि अब बनावटी चुनाव के उम्मीदवार एक बनावटी सांसद में बैठेंगे। इधर देश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने इन चुनावों को एकतरफा बताया और कहा कि ये महज एक औपचारिकता थी. पार्टी चाहती थी कि ये चुनाव एक स्वतंत्र संस्था कराए न कि शेख हसीना की सरकार के तहत चल रहा प्रशासन। वहीं देश के चुनाव आयोग ने बताया कि इन चुनावों में 40 फीसदी मत पड़े. कई विशेषज्ञों ने इन आंकड़ों पर भी भरोसा जताने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि मतदान के आंकड़े को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.

इधर, आवामी लीग के नेताओं ने इन चुनाव परिणामों को लोकतंत्र की जीत बताया है. उनका कहना है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी को चुनावों को विफल करना चाहती थी, लेकिन देश की जनता ने पार्टी को करारा जवाब दिया है.

जानकारों का कहना है कि सत्ता वापसी के बाद से ही शेख हसीना भारत के लिए रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण साबित हुई हैं. शेख हसीना के नेतृत्व में भारत और बांग्लादेश के संबंध लगातार मजबूत हुए हैं. देशों ने एक दुसरे की चिंताओं को समझा है. भारत की सुरक्षा एजेंसियों को लगातार बांग्लादेश से सहयोग मिला है और बांग्लादेश की जमीन पर भारत-विरोधी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए वाकई में प्रयास हुए हैं.

Exit mobile version