Asaduddin Owaisi: बीजेपी लगातार क्यों जीत रही चुनाव? AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने बताई बड़ी वजह

Asaduddin Owaisi : हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी की लगातार चुनावी जीत को पर विपक्ष पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि यह भाजपा की जीत नहीं बल्कि विपक्ष की विफलता है हिन्दू मतदाता एकमत होकर वोट डालते हैं जिससे बीजेपी लगातार जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर मोदी विरोधी मतदाताओं के बीच सेंध लगाने का आरोप लगाना गलत है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, मुझे बताइए मुझ पर कैसे आरोप लगाया जा सकता है? उन्होंने कहा, ‘अगर मैं 2024 का लोकसभा चुनाव हैदराबाद, औरंगाबाद, किशनगंज और कुछ अन्य सीटों से लड़ता हूं और भाजपा को 240 सीटें मिलती हैं, तो क्या मैं जिम्मेदार हूं?’

भाजपा के पक्ष में 50 फीसदी के अधिक हिंदू वोट। Asaduddin Owaisi

असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष की खामियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सत्ता में इसलिए आ रही है क्योंकि विपक्ष विफल हो गया है। भाजपा चुनाव इसलिए जीत रही है क्योंकि उसने करीब 50 फीसदी से अधिक हिंदू वोट अपने पक्ष में किए हैं। ओवैसी बोले कि विपक्ष मुझपर आरोप लगाता है कि मैं भाजपा की ‘बी-टीम’ की तरह काम कर रहा हूं। यह विपक्ष इसलिए कहता है कि विपक्ष उनकी पार्टी के प्रति ‘नफरत’ रखता है। क्योंकि उनकी पार्टी मुख्य रूप से मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करती है।

चुनावी फायदे के लिए मुस्लिमों मोहरा बनाता है विपक्ष।

विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि विपक्षी दल मुस्लिम वोट को केवल चुनावी लाभ के रूप में देखते हैं, जबकि उनके वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं देते। मुसलमानों को नेतृत्व क्यों नहीं मिल सकता? उन्होंने सवाल किया, ‘जब समाज के हर वर्ग को राजनीतिक नेतृत्व मिल सकता है, तो मुसलमानों को क्यों नहीं?’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका इशारा कांग्रेस की ओर है, तो उन्होंने कहा कि उनका इशारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और भाजपा सहित सभी विपक्षी दलों की ओर है।

यादव नेता होंगे, मुसलमान भिखारी होंगे। Asaduddin Owaisi

ओवैसी ने कहा, ‘यादव नेता होंगे, मुसलमान भिखारी होंगे। ऊंची जाति के लोग नेतृत्व करेंगे, मुसलमान केवल इस्तेमाल होगा। यह कैसे उचित है, मुझे बताएं।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत के संस्थापक नेताओं ने देश को एक सहभागी लोकतंत्र के रूप में देखा था, इसलिए ‘मुसलमानों की भागीदारी कहां है?’ हमेशा भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे। ओवैसी ने कहा, ‘जब भारत की अखंडता और सुरक्षा का सवाल होगा, तो हम आगे आएंगे और भारतीय सेना के साथ खड़े होंगे।उन्होंने कहा कि लगभग 15 प्रतिशत आबादी के साथ देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समूह होने के बावजूद, मुसलमानों की विधानसभाओं और संसद में केवल चार प्रतिशत भागीदारी है।

यह सरकार ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकती।

उन्होंने कहा कि इतने बड़े समुदाय को हाशिए पर और कमजोर रखकर भारत 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता। ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक दलों को मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में देखना बंद कर देना चाहिए और इसके बजाय उन्हें ऊपर उठाने, उन्हें शिक्षित करने, उनके साथ उचित व्यवहार करने और उन्हें नौकरी देने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़ाई यह है कि हम मतदाता नहीं रहना चाहते। हम नागरिक बने रहना चाहते हैं।’

Read Also : Trump On Apple Production in India: क्या दबाव में आ जाएगी एप्पल कंपनी? क्या होगा सीईओ टिम कुक का निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *