Atishi Press Conference: आम आदमी पार्टी के 4 बड़े नेता दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. और AAP ने दावा किया है कि केंद्र सरकार अब आम आदमी पार्टी के बचे-कूचे 4 और बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने वाली है. जिनमे आतिशी मार्लेना, राघव चड्ढा, सौरभ भारतद्वाज और दुर्गेश पाठक का नाम शामिल है. ये भविष्यवाणी खुद दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कही है. उन्होंने ये भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दे रहे हैं और अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें भी जेल भेज दिया जाएगा ? ये डायलॉग कहीं सुना-सुना लगता है, ऐसा लगता है कि जांच के दायरे में आने वाले हर आम आदमी पार्टी के नेता मीडिया के सामने आकर ऐसा ही डायलॉग देते हैं.
मनीष सिसोदिया ने भी किया था यही दावा!
जेल जाने से कुछ दिनों पहले मनीष सिसोदिया ने भी ऐसा ही दावा किया था. दिल्ली शराब निति कांड में जब सिसोदिया का नाम सामने आया था तब उन्होंने मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि मुझे आम आदमी पार्टी तोड़कर भाजपा में शामिल होने का ऑफर मिला है. इसके बदले मेरे खिलाफ चल रहे CBI-ED के सारे केस बन कर दिए जाएंगे। उन्होंने ये भी दावा किया था कि बीजेपी के बड़े नेता ने AAP के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. और दिल्ली सरकार गिराने के बाद सिसोदिया को दिल्ली सीएम का पद ऑफर किया है. मनीष सिसोदिया के इन दावों के बाद बीजेपी ने उनसे पुछा था कि- बताइये पार्टी के किस नेता ने आपको फोन लगाकर ये ऑफर दिया? उसका नाम बताइये लेकिन मनीष सिसोदिया ऑफर देने वाले का नाम नहीं बता पाए, और दिल्ली शराब कांड के तहत जेल चले गए,
संजय सिंह को मिला था बीजेपी से ऑफर?
ऐसा ही ऑफर जेल जाने से पहले आप सांसद संजय सिंह को भी मिला था. जब उनका नाम भी दिल्ली शराब घोटाले में फंसा तो वे भी मीडिया के सामने आकर ऐसे ही दावे करने लगे थे. संजय सिंह ने कहा था कि भाजपा मुझे और मेरी पार्टी के चार विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है. और मैंने ऐसा नहीं किया तो मुझे भी ED-CBI के झूठे मामलों का सामना करना पड़ेगा। तब भी बीजेपी के लोगों ने उनसे ऑफर देने वाले तथाकथित बीजेपी नेता का नाम पुछा था लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
केजरीवाल को भी बीजेपी ने दिया था मौका?
यही वाकिया अरविंद केजरीवाल के साथ भी हुआ था. गोवा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी से मुझे ये ऑफर मिला है कि अगर मैं गोवा का चुनाव छोड़ दूं तो सत्येंद्र जैन के खिलाफ चल रहे केस बंद हो जाएंगे और उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा। लेकिन केजरीवाल ने भी उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया जिन्होंने उन्हें ये ऑफर दिया था.
आतिशी ऑफर देने वाले का नाम नहीं बता रहीं?
अब सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद जब जांच की सुई आतिशी पर पहुंची तो उन्होंने भी मीडिया के सामने आकर यही बात बोली- आतिशी ने कहा कि- मेरे एक बेहद करीबी के माध्यम से मुझे बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर मिला है. मुझसे कहा गया है कि आप अपना पोलिटिकल करियर बचा लीजिये वरना जेल जाने के लिए तैयार रहिये। उन्होंने ये भी दावा किया कि कुछ दिन बाद मेरे और मेरे रिश्तेदारों के घर रेड पड़ने लगेगी और मेरे अलावा राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन यहां भी आतिशी ने उस शख्स का नाम नहीं बताया जिसने उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. बीजेपी के लोग भी आतिशी से उन्हें करीबी का नाम पूछ रहे हैं और न बताने पर केस दर्ज करने की बात कह रहे हैं.
विडम्बना इस बात की है कि आम आदमी पार्टी के लोग मीडिया के सामने आकर ये दावा कर रहे हैं कि उन्हें बीजेपी के लोग पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर दे रहे हैं लेकिन ये नहीं बता रहे हैं कि उन्हे ये ऑफर आखिरकार दे कौन रहा है? न तो मनीष सीसोड्या ने कुछ बताया, न संजय सिंह ने, न अरविंद केजरीवाल ने और न ही नया-नया दावा करने वालीं आतिशी ने. बहरहाल दिल्ली शराब निति घोटाला मामले में आतिशी और सौरभ भरद्वाज का नाम भी जुड़ सकता है. क्योंकि ED की पूछताछ में अरविंद केजरवाल ने खुद यह बात कबूल की है कि विजय नायर आतिशी और सौरभ को रिपोर्ट करता था. फ़िलहाल दिल्ली सीएम 15 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ से ही दिल्ली सरकार चला रहे हैं.