Site icon SHABD SANCHI

सांसद साध्वी प्रज्ञा से क्यों नाराज हुआ यादव समाज! निकाली शव यात्रा

Bhopal MP Sadhvi Pragya Yadav Samaj Controversy: भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से उनके लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण खासे नाराज चल रहे हैं. यादव समाज के लोग सांसद से इतना खफा हैं कि न सिर्फ प्रज्ञा ठाकुर के पोस्टर जलाए गए बल्कि मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनकी शवयात्रा निकाली गई.

दरअसल इस पुरे मामले का कारण नयापुरा में बन रहे आश्रम की जमीन से जुड़ा है. यादव समाज ने आरोप लगाया है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने यहीं आश्रम बनाने के लिए एक जमीन खरीदी है. बीते सोमवार की रात वे अपने लोगों के साथ जमीन पर कब्जा लेने पहुंची। भोपाल सांसद अपने साथ JCB भी लेकर आई थीं. इस दौरान उन्होंने मौके पर रहकर जमीन पर कब्जा किया और गांव के पुराने श्मशान घाट की बाउंड्री वॉल तुड़वा दी. ये श्मशान घाट यादव समाज का है.

यादव समाज ने निकाली भोपाल सांसद की शव यात्रा #youtubeshorts #viralshort #Sadhavipragya

इस घटना के बाद यादव समाज भोपाल सांसद से नाराज हो गया. आनन-फानन में लोगों ने पहले तो भोपाल सांसद के पोस्टर जलाए और उसके बाद सांसद के पुतले की शवयात्रा निकालते हुए उसे श्मशान घाट में जलाया भी. मौके पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत में सांसद का नाम नहीं है.

Exit mobile version