Site icon SHABD SANCHI

Virat Kohli और Rohit Sharma को क्यों नहीं मिली India Vs Australia ODI Squad में जगह?

Virat Rohit India Vs Australia ODI Squad: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। (ODI Team Selection) बीसीसीआई ने इस फैसले से फैंस को चौंका दिया, क्योंकि सिलेक्शन कमेटी दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour 2025) से पहले फॉर्म में लाने के लिए इंडिया-ए में उतारना चाहती थी।

India vs Australia-A में विराट रोहित नहीं

बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय इंडिया-ए स्क्वॉड की घोषणा की, जिसकी कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे। (Shreyas Iyer Captain) यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होगी। श्रेयस ने रेड-बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है, क्योंकि पीठ की तकलीफ और लंबे फॉर्मेट का दबाव उन्हें परेशान कर रहा है।

सिलेक्शन कमेटी और कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरेसे पहले रोहित और विराट को घरेलू स्तर पर रन बनाने का मौका देना चाहते थे। हालांकि, रोटेशन पॉलिसी और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति के तहत दोनों को बाहर रखा गया। T20 वर्ल्ड कप 2025 के बाद दोनों ने T20 से संन्यास लिया था, और अब वनडे में युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।

इंडिया-ए स्क्वॉड (India-A Squad)

Exit mobile version