रोहित ने क्यों खाई पिच कि मिट्टी,पीएम को सब बताया

T20 World Cup 2024 जीतकर लौटने के बाद टीम इंडिया की प्रधानमंत्री से मुलाकात और बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग खिलाड़ियों से हंसी-मजाक करते हुए बात करते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी लेते वक्त डांस करने का किस्सा सुनाया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने पिच की मिट्टी क्यों खाई. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. पीएम ने रोहित से कहा कि मैदान कोई भी हो, मिट्टी कहीं की भी हो, लेकिन पिच क्रिकेट की जान होती है. और आपने इसे चूमा है, ये कोई भारतीय ही कर सकता है. इस पर रोहित ने कहा,

“मैं हमेशा उस पल को याद रखना और उसका आनंद लेना चाहता था जब हमने जीत हासिल की थी। हम सभी ने इसका इंतजार किया था। कई बार विश्व कप हमारे बहुत करीब आ गया था, लेकिन हम आगे नहीं बढ़ सके। लेकिन इस बार हम सभी की वजह से जीते। हमने जो कुछ भी किया, हमने उसी पिच पर किया, इसलिए उस पल यह बस हो गया।”

T20 World Cup 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा काफी भावुक हो गए। वे मैदान पर शांति से लेटे नजर आए। उन्होंने बारबाडोस की जमीन पर भारतीय झंडा लगाया। जीत के बाद पिच की मिट्टी खाते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ।

वर्ल्ड कप जश्न के ठीक बाद कोहली ने क्यों छोड़ा देश,सामने आई असली वजह

डांस किसके कहने पर किया?

पीएम ने उनसे कहा कि आप बहुत भावुक लग रहे थे, जब आप ट्रॉफी लेने जा रहे थे तो आपने डांस भी किया। इस पर रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि यह सभी के लिए बहुत बड़ा पल था, सभी को सालों से इंतजार था। इसलिए लड़कों ने मुझसे कहा कि आप ऐसे ही मत जाओ, कुछ अलग करो। इस पर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए पूछा कि क्या यह चहल का आइडिया था। सभी खिलाड़ी हंस पड़े। रोहित ने कहा कि यह चहल और कुलदीप का आइडिया था।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप युवाओं को बहुत प्रेरित कर सकते हैं, आप देश के लोगों को हर छोटी-छोटी बात पर मार्गदर्शन दे सकते हैं।

इस दौरान प्रधानमंत्री हल्के मूड में नजर आए। उन्होंने युजवेंद्र चहल से एक और मजाक किया। बातचीत के दौरान पीएम ने पूछा कि चहल गंभीर क्यों हैं। इस पर सभी खिलाड़ी और प्रधानमंत्री हंस पड़े। चहल इनकार करते रहे लेकिन फिर प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा का व्यक्ति हर परिस्थिति में खुश रहता है, उसे हर चीज में खुशी मिलती है। खिलाड़ियों ने 4 जुलाई को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने विजेता टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया था। उन्होंने इन सभी खिलाड़ियों के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा कि हमारे चैंपियन के साथ यह एक शानदार मुलाकात थी।

https://youtu.be/dkzM18qj1cc?si=DETM-Kq20Rmr1Dzk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *