Site icon SHABD SANCHI

जिस जगह Chandrayaan-3 उतरा उसे पीएम मोदी ने Shivashakti Point नाम क्यों दिया?

Shivashakti Point: पीएम मोदी ने Chandrayaan-3 Mission में काम करने वाले वैज्ञानिकों की टीम से मुलाकात की और 23 अगस्त को National Space Day मानाने का एलान किया।

ग्रीस यात्रा से लौटे प्रधान मंत्री मोदी 26 अगस्त की सुबह सीधा बेंगलुरु पहुंच गए. यहां पीएम मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. PM Modi ISRO के नेटवर्क कमांड सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने Chandrayaan-3 Mission में काम कर रही वैज्ञानिकों की टीम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग वाली जगह का नाम ‘शिवशक्ति पॉइंट’ (Shivashakti Point) रखने की घोषणा की और 23 अगस्त के दिन ‘नेशनल स्पेस डे’ (National Space Day) मानाने का एलान किया।

प्रधान मंत्री मोदी ने चंद्रयान-2 के क्रैश पॉइंट का भी नामकरण किया, उन्होंने कहा- चांद के जिस स्थान में चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं अब उसे तिरंगा पॉइंट (Tiranga Point) कहा जाएगा।

पीएम मोदी ने ISRO वैज्ञानिकों से क्या कहा?

पीएम मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा- “ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा. ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती. अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सफलता मिलकर ही रहती है.”

“हम वहां पहुंचे जहां कोई नहीं पहुंचा था. हमने वो किया जो पहले कभी किसी ने नहीं किया. ये आज का भारत है, निर्भीक और जुझारू. जो नया सोचता है, नए तरीके से सोचता है. जो डार्क जोन में जाकर भी दुनिया में रोशनी की किरण फैला देता है.”

शिवशक्ति पॉइंट नाम क्यों दिया?

जहां चंद्रयान-3 लैंड हुआ है उस स्थान को पीएम मोदी ने शिवशक्ति पॉइंट नाम दिया है. पीएम मोदी ने अनुसार, स्पेस मिशन्स के टचडाउन पॉइंट को नाम देने की वैज्ञानिक परंपरा है. ‘शिव’ में मानवता के कल्याण का संकल्प समाहित है और ‘शक्ति’ से हमें उन संकल्पों को पूरा करने का सामर्थ्य मिलता है.

Exit mobile version