भरी सभा में ऐसा क्या बोल दिया नीतीश कुमार ने जिससे हंसी नहीं रोक पाए पीएम मोदी

pm modi in bihar -

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में औरंगाबाद पहुंचे। मंच पर उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत भी किया, उनके कामों की तारीफ भी की और फिर कुछ ऐसा कहा कि पीएम मोदी ठहाके लगाकर हंसने लगे. उन्होंने कहा कि हम बीच में गायब हो गए थे लेकिन अब आप ही के साथ रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद में पहुंचे जहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा कि पीएम मोदी ठहाके लगाकर हंसने लगे. नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आप पहले भी यहां आए लेकिन हम गायब हो गए थे लेकिन अब आश्वस्त करते हैं कि अब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं.

नीतीश ने कहा कि हम लोग 2005 से एक साथ हैं

नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हाल ही में महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है. एक ही कार्यकाल में उन्होंने कथित रूप से सीएम पद की रिकॉर्ड शपथ ली है. पीएम मोदी का बिहार दौरा लंबे समय से शेड्यूल था. नीतीश कुमार ने कहा कि ‘हम लोग 2005 से एक ही साथ हैं. गिनकर के लगातार कितना काम किए हैं. पहले कोई काम नहीं हुआ, कहीं जाने का जगह नहीं था, कोई पढ़ता नहीं था लेकिन हम लोगों ने मिलकर 2005 से सारा काम करवाया है’.

हमको पूरा भरोसा है कि मोदी जी बिहार आते रहेंगे

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार आगे बढ़े यही हम लोगों की इच्छा है. आपके द्वारा राज्य का जो काम हो रहा है, सब मिलकर के हर व्यक्ति ठीक हो जाए और सब लोग खूब आगे बढ़ें। नीतीश ने मुस्कुराते हुए कहा कि बड़ी ख़ुशी है कि आज पीएम मोदी जी आए हैं और हमको पूरा भरोसा है कि मोदी जी बिहार आते रहेंगे। नीतीश ने कहा कि हमको भरोसा है इस बार तो कम से कम आप 400 सीट जीतिएगा। जो लो इधर-उधर कर रहे हैं उससे कुछ नहीं होगा।

पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार है. बिहार को लूटने वालों की हवा उड़ी हुई है. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टी नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, राज्यसभा जाना चाह रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *