सुशासन बाबू मिस्टर नितीश कुमार INDIA गठबंधन की बैठक में गुस्साए हुए नजर आए. इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के गुस्सा का शिकार बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन। इंडिया गठबंधन के सहयोगी DMK नेता एम के स्टालिन (MK Stalin) ने ऐसा कुछ बोल दिया की नितीश कुमार भनभना गए.
India Alliance: मौका था INDIA गठबंधन की चौथी बैठक का दिल्ली के अशोका होटल में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (India Alliance) की बैठक की थी. माइक पर बोलने की बरी थी बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नितीश कुमार (Nitish Kumar) की. सुशासन बाबू ने बोलना शुरू किया कायदे से निशाने में होना चाहिए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मगर नितीश कुमार अपने शब्दों की नली मोड़ दी DMK नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) की ओर. एमके स्टालिन कुछ ऐसा बोल पड़े कि नितीश कुमार से उनको सहयोगी पार्टी के नेता RJD के नेता और सांसद मनोज झा (Manoj Jha) नहीं बचा सके.
स्टालिन ने ऐसा क्या कह दिया? मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिखा है कि नितीश कुमार ने जैसे ही बोलना शुरू किया वैसे ही DMK नेता स्टालिन और टी.आर.बाबू (T.R.Babu) ने भाषण को अंग्रेजी में अनुवाद करने को कहा. इस पर मनोज झा नितीश कुमार के भाषण का अंग्रेजी अनुवाद शुरू भी कर दिया। मगर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उन्हें रोक दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नितीश कुमार ने अपने भाषण का हिंदी ट्रांसलेशन करने से मनोज झा को रोक दिया। नितीश कुमार ने DMK नेता स्टालिन की ओर निहारते हुए कहा कि उन्हें हिंदी सीखनी चाहिए, जो राष्ट्रीय भाषा है. देश ने बहुत पहले ही अंग्रेजों को भारत से निकल फेका है और किसी को भी औपनिवेशिक निशानियों से दूर रहना चाहिए।
आखिर भड़के किस बात में नितीश कुमार मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के अशोका होटल में बोलते हुए नितीश कुमार ने कहा कि “मैं किसी पद के पक्ष में नहीं हूं, हालांकि कुछ लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं. DMK नेताओं ने इसी बयान को अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए कह रहे थे. जिस पर मनोज झा बोलने लगे तो नितीश कुमार ने उन्हें रोक दिया।
इंडिया गठबंधन की इस बैठक में शामिल कुछ विपक्षी नेताओं ने मिडिया से कहा कि नितीश कुमार “किसी बात पर नाराज” थे और बैठक में उन्हें सहज नहीं देखा गया. उनकी पार्टी JDU इस बात पर जोर देती रही है कि नितीश कुमार में INDIA ब्लॉक का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने के सभी गुण हैं.