Hardik Pandya MI Captain: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने Hardik Pandya को Mumbai Indians का कप्तान बनाए जाने के फैसले को सही ठहराया है. उनके मुताबिक इसका फायदा टीम और Rohit Sharma को होगा।
Hardik Pandya Mumbai Indians Rohit Sharma Sacked Reason: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान बनाए गए हैं. जब से हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी है. तब से चर्चा हो रही है कि, आखिर इतने बड़े प्लेयर, IPL इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से क्यों हटाया गया? हार्दिक पंड्या को कप्तान बने आज से पूरे चार दिन हो गए लेकिन इसकी चर्चा अभी भी हो रही है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना कितना सही फैसला है. जिसको लेकर दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. अब दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी इसको लेकर अपनी राय रखी है.
सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस के इस फैसले को सही ठहराया है. उनके मुताबिक इसका फायदा मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा दोनों को ही होगा गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा-
“मुंबई इंडियंस ने जो फैसला लिया है, वो टीम के फायदे के लिए है. दो साल पहले टीम नौवें या फिर दसवें नंबर पर रही थी. पिछले दो सालों में, रोहित का बल्ले से भी योगदान थोड़ा कम हो गया था. पहले, वो अक्सर बड़ा स्कोर बनाते, लेकिन पिछले दो सालों में ऐसा नहीं हुआ. हम रोहित शर्मा की वो शानदार पारियां नहीं देख पाए जो हम पिछले कुछ सालों तक देखते आ रहे थे. वो लगातार फ्रैंचाइज और इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करते हुए थक गए हैं. मुझे लगता है कि इसी सब बात को ध्यान में रखकर फ्रैंचाइज ने हार्दिक को बागडोर दी है.”
गावस्कर ने आगे कहा,
‘’हार्दिक एक युवा कप्तान हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में रिजल्ट दिए हैं. हार्दिक ने गुजरात को दो बार फाइनल में पहुंचाया है और उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताई है. कभी-कभी, आपको नई सोच की जरूरत होती है. हार्दिक उस नई सोच के साथ आए हैं. मुझे लगता है कि इस फैसले से मुंबई इंडियंस को फायदा होगा. इस फैसले से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा.”
दरअसल, हार्दिक पंड्या की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. मुंबई इंडियंस ने 15 दिसंबर को हार्दिक पंड्या को कॅप्टन बनाने की घोषणा की थी. बताते चलें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार IPL की ट्रॉफी जीती है. वो पहली बार 2013 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे और उन्होंने ने 10 सीजन तक टीम की कप्तानी की. अब देखना ये होगा कि हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है.