Site icon SHABD SANCHI

मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह को काला टिका क्यों कहा?

Ayodhya Ram Mandir:

Ayodhya Ram Mandir:

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) को लेकर पूरा देश आस्था में डूबा हुआ है. वहीं, इसे लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अर्धनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने और भगवान राम के बालक स्वरूप में न होने का आरोप लगाया, तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) ने उन्हें कला टिका की संज्ञा दे दी है.

प्रह्लाद पटेल ने क्या कहा?

Madhya Pradesh Politics: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयान पर मोहन कैबिनेट के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पलटवार किया है. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह और उनके बयान को काला टिका की संज्ञा दे दी है. उन्होंने कहा कि जब सब कुछ अच्छा हो रहा है तो काला टिका भी जरुरी है, और दिग्विजय सिंह अपने बयान से कुछ इसी तरह का काम कर रहे हैं.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह को नसीहत दे डाली

पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दिग्विजय सिंह को नसीहत दी है कि पूरा देश राममय है वे किसी विवाद में पड़े बिना राम की भक्ति में बाह जाएं। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा भाजपा सरकार को कटघरे में खड़े करने के बयान का भी प्रह्लाद पटेल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कुछ गलत होगा तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी।

दिग्विजय सिंह ने रामलला पर क्या सवाल उठाय

अयोध्या में हो रहे रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा में लगातार विपक्षी दल द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इसे लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति,बाल स्वरुप की तरह नहीं लग रही है. उन्होंने अपने गुरु के सुझावों का हवाला देते हुए अर्धनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने पर सवाल उठाए थे.

Exit mobile version