लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में क्यों शामिल हो गए?

Vibhakar Shastri Joind BJP: भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shashtri) के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विभाकर अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

Vibhakar Shashtri Resigned Congress: कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है. या यूं कहें कि बीजेपी का कांग्रेस तोड़ो अभियान लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते और व्यापक होता जा रहा है. कांग्रेस के सीएम अशोक चव्हाण और मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह सहित अन्य कांग्रसी पदाधिकारियों के बाद पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है. उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी की शपथ दिलाई है.

विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस की टिकट पर 1998 में यूपी के फतेहपुर लोकसभा सीट से पहला चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे. फिर 1999 और 2009 में भाग्य आजमाया लेकिन तीन कोशिशों के बाद भी अपनी राजनीतिक विरासत को नहीं सहेज पाए. ऐसे में कांग्रेस ने भी उन्हें इम्पोर्टेंस देना बंद कर दिया था.

विभाकर शास्त्री काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. उधर बीजेपी ऐसे कांग्रेस नेताओं को साधने में लगी ही हुई है जो अपनी पार्टी से नाराज हैं. ऐसे में विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस कि प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया और अपना इस्तीफा मल्लिकार्जुन खडगे को सौंप कर बीजेपी में शामिल हो गए.

गौरलतब है कि भारतीय जनता पार्टी इस समय कांग्रेस तो पूरी तरह से खत्म करने में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का यह अभियान सफल होता भी दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि जहां-जहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल रही है उस स्थान के स्थानीय कांग्रेस नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *