Site icon SHABD SANCHI

अचानक से हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ने लगे? ICMR Study में पता चल गया

ICMR Report On Covid-19

ICMR Report On Covid-19

सिचुएशन इतनी सीरियस है कि अभी हाल ही में नवरात्री के दौरान गुजरात में जगह-जगह गरबा इवेंट हो रहे थे. इस बीच 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गई. जिसमें से एक की उम्र 17 साल की थी.

ICMR Report On Covid-19: अगर आपको कोविड हुआ है तो वर्कआउट शुरू करने से पहले एक बार दिल की जांच जरूर करवा लें. ऐसा हम नहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है. कोविड (Covid-19) के बाद एक सवाल और डर जो दिलो दीमाग में चलता रहता है. वो ये है कि आखिर कोरोना के बाद अचानक से हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट मामले क्यों बढ़ गए हैं. हम सब ने जाने कितने ऐसे वीडियो सोशल मिडिया में देखा है जब नाचते हुए, एक्सरसाइज करते, किसी को एकदम अचानक हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से मौत जो जाती है और ऐसी खबरे आए दिन आती रहती हैं.

हाल ही में नवरात्री के अवसर पर जगह-जगह गरबा इवेंट हो रहा थे. इस दौरान कई लोगों की मौत डांस करते हुए हो गई जिसकी ख़बर आप तक मिडिया के मध्यम पहुंची होगी। ये सोच के ही डर लगता है, आप खुद सोच लीजिए की सिचुएशन कितनी क्रिटिकल है. कोविड और हार्ट अटैक को लेकर अब तक अपने कई भ्रांतिया सुनी होंगी। हाल ही में ICMR (Indian Council of Medical Research) की एक रिपोर्ट ने इन अटकलों पर स्टॉप लगा दिया है. इस स्टडी में क्या पता चला है, कोविड और हार्ट अटैक कनेक्शन के बीच क्या लिंक निकला, सब बिधिवत से आगे बताएंगे। साथ ही ये बताएंगे की एक्सपर्ट इस मामले को लेकर क्या कहते हैं. कोविड के एक्स मरीज कार्डियक अरेस्ट या हार्ट अटैक से कैसे बचें, क्या करें और क्या न करें सब कुछ

पहले बात करते है हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने जो कहा उसके बारे में, कोविड के एक्स मरीज जिन्हे सीरियस कोविड हुआ था, वो जिम पर हैवी एक्सरसाइज न करें, स्ट्रेस न लें, नाचना, भागना कोई भी ऐसी एक्टिविटी न करे जिससे बॉडी पर जोर पड़े. तो चलिए एक्सपर्ट से जानते है कि ICMR की स्टडी क्या कहती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

हार्ट अटैक और कोविड के बीच क्या कनेक्शन निकला है?

बचाव और इलाज (prevention and treatment)

Exit mobile version