Elon Musk ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी क्यों मांगी?

piyush goyal-

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हाल ही में कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरे की कुछ फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि इस दौरे पर उनकी मुलाकात टेस्ला के सीईओ Elon Musk से नहीं हो पाई.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी दौरा किया, जहां उन्होंने कैलिफोर्निया स्थित अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री का दौरा किया। भारतीय बाजार में लंबे समय से टेस्ला का इंतजार हो रहा है. अलग-अलग मौकों पर आने वाली रिपोर्ट्स के साथ ही इस दिग्गज कंपनी की भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट ने टेस्ला की एंट्री की चर्चा को और तेज कर दिया है. टेस्ला भारत में अपने कंपोनेंट्स के आयात को दोगुना करने की प्रक्रिया में है.

पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस दौरे की कुछ फोटोज को शेयर करते हुए लिखा कि “फ्रेमोंट, कैलिफोर्निया में टेस्ला की अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा किया। प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और फाइनेंस प्रोफेश्नल्स को वरिष्ठ पदों पर काम करते हुए और मोबिलिटी में बदलाव के लिए टेस्ला की उल्लेखनीय यात्रा में योगदान करते हुए देखकर बेहद ख़ुशी हुई”.

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि “टेस्ला की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सप्लाई चेन में भारत से आयात होने वाले ऑटो कंपोनेंट के बढ़ते महत्व को देखकर भी गर्व हो रहा है. यह भारत से अपने कंपोनेंट के आयात को दोगुना करने की राह पर है. एलोन मस्क के मैग्नेटिक प्रेजेंस को इस मौके पर मिस किया, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं”.

टेस्ला सीईओ ने माफ़ी क्यों मांगी?

पीयूष गोयल के इस पोस्ट पर एलोन मस्क ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि “आपका टेस्ला आना सम्मान की बात है. आज कैलिफोर्निया की यात्रा न कर पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन भविष्य में मिलने की आशा रखता हूं.

Tesla ने की आयात शुल्क कम करने की मांग

एक रिपोर्ट के अनुसार Tesla ने भारत सरकार से शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात शुल्क में रियायत के लिए कहा है. इससे पहले भी कंपनी के सीईओ एलोन मस्क आयात कर में छूट की मांग कर चुके हैं. बता दें कि, इस समय 40,000 डॉलर से कम कीमत की कारों के लिए भारत में 70% सीमा शुल्क और 40000 डॉलर या उससे अधिक की कीमत की कारों के लिए 100% आयत शुल्क तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *